अनुसूचित जनजाति मोर्चा की कार्यशाला में सांसद कटारा ने लिया भाग

अनुसूचित जनजाति मोर्चा की कार्यशाला में सांसद कटारा ने लिया भाग

अनुसूचित जनजाति मोर्चा की कार्यशाला में सांसद कटारा ने लिया भाग

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर - भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा संसदीय संकुल विकास परियोजना (आजीविका, सशक्तिकरण गाँव विकास के साथ पलायन रोकने के सामूहिक प्रयास) हेतु भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा की विशेष उपस्थिति में नई दिल्ली में डूंगरपुर बांसवाड़ा के सांसद कनकमल कटारा ने कलस्टर संयोजक, कलस्टर सहयोगी और विचार परिवार सदस्यों की दो दिवसीय कार्यशाला बैठक में भाग लिया और इस दौरान भील राणा पुंजा की जयंती पर सदस्यों ने विनम्र श्रद्धांजलि भी अर्पित की। कार्यशाला में गाँव में काम न होने के कारण होने वाले स्थानांतरण को रोकने हेतु गांव के प्राकृतिक संसाधन के आधार पर ग्राम परिसर में रोजगार निर्माण है।जिसके तहत कृषि और वन आधारित उत्पादनों की उत्पादकता बढ़ाना, उससे जुड़ी प्रक्रिया करना, विपणन हेतु नई व्यवस्थाए तैयार करना, तथा जलवायु परिवर्तन के परिणामों से कृषि बचाने हेतु कार्य करना जल, वन तथा अन्य जैवविविधता संवर्धित करने हेतु कार्य करना सहित अन्य बातो पर चर्चा हुई । सांसद कटारा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ सरकार समाज के हर व्यक्ति की प्रगति व उसके जीवन को आसान बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। पिछड़े और वंचितों को आगे बढने का समुचित अवसर मिलने से अब उनका आत्मविश्वास निखर रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय संघठन महामंत्री बी. संतोष , राष्ट्रीय जनजाति मामलात मन्त्री माननीय अर्जुन मुंडा, जनजाति आयोग अध्यक्ष हर्ष चौहान , राष्ट्रीय जनजाति मोर्चा अध्यक्ष समीर ओराव सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे । इस कार्यशाला में डूंगरपुर जिले से भाजपा के एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष कांतिलाल डामोर एवं लघु उद्योग भारती अध्यक्ष डॉ कान्तिलाल पाटीदार भी उपस्थित रहे।