सड़क जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
प्रांतीय सल्लाहकार खेमसिंह आर्य व कार्यक्रम संयोजक वीरेन्द्र दाधीच ने बताया कि सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत कस्बे के टहला चौराहे पर दो पहिया एवं चौपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी
सड़क जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
लायंस क्लब राजगढ़ एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन थानाधिकारी वीरेन्द्र यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। प्रांतीय सल्लाहकार खेमसिंह आर्य व कार्यक्रम संयोजक वीरेन्द्र दाधीच ने बताया कि सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत कस्बे के टहला चौराहे पर दो पहिया एवं चौपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। बाल अध्यक्ष अजयमाप्त ने बताया कि इस मौके पर करीब दो सौ वाहनों के रिफलेक्टर व स्टीकर लगाने गये एवं करीब दो हजार पंपसेट का वितरण किया गया। बालो मे जिन दुपहिया वाहन चालको ने हेलमेट एवं चौपहिया वाहन चालकों ने सीट बैल्ट लगा रखी थी उनको पुष्प देवार सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रांतीय सलाहकार खेमसिंह आर्य अध्यक्ष अजय यादव सचिव वीरेन्द्र दाधीच मदनलाल शर्मा शिनलाल मीना लोकेश रावत सुरेश सैन रामनारायण सैनी ए.एस.आई भोलाराम रतन राजेश कुमार महेश मीना भगवानसहाय व बाबूलाल सहित क्लब सदस्य व पुलिसकर्मी उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।