भैरू महाराज मंदिर की भूमि पर निर्माण में लगी रोक हटाने को लेकर ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

भैरू महाराज मंदिर की भूमि पर निर्माण में लगी रोक हटाने को लेकर ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

भैरू महाराज मंदिर की भूमि पर निर्माण में लगी रोक हटाने को लेकर ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन
भेरू महाराज मंदिर की भूमि पर निर्माण में लगी रोक हटाने को लेकर ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। भेरू महाराज मंदिर की भूमि पर निर्माण में लगी रोक हटाने को लेकर तहसील सोनकच्छ के ग्राम घिचलाय के समस्त बलाई समाज के ग्रामीण जनों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और बसपा जिलाध्यक्ष दरियाव सिंह मालवीय के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला सचिव राजेश नागर ने बताया कि ग्राम घिचलाय के समस्त बलाई समाज जनों द्वारा भेरू महाराज मंदिर के प्रांगण की सीमांकन का कार्य समाज जनों द्वारा किया जा रहा था। जब से ग्राम घिचलाय बसा है तब से भेरू महाराज का स्थान उक्त जगह पर मौजूद था और आज भी है। भेरू महाराज की पीढ़ी दर पीढ़ी पूजा, मान, भंडारा अनेक धार्मिक व सामाजिक कार्य किये जाते आ रहे हैं। यह स्थान धार्मिक व पवित्र स्थान है। भेरू महाराज कि पूजा-पाठ व समस्त कार्य बलाई समाज भेरू महाराज मंदिर समिति द्वारा किया जाता हैं। समाज द्वारा 29 अगस्त, रविवार को मंदिर में कार्य किया जा रहा था। तब महिला सरंपच के पति महिपाल धाकड़ अपने साथ करीबन 100-150 धाकड़ जाति के युवा लडक़ो को लेकर काम बन्द करवाने के लिए आए, धमकिया दी और कहा कि बलाई जाति को जड़ से उखाड़ देंगे। जिसका विडियो भी समाजजनो के पास हैं। बलाई समाज के लोगों ने कलेक्टर से मांग की है कि धाकड़ जाति के लोगो द्वारा बलाई समाज के लोगों पर अत्याचार किया जाता हैं। इसलिए इनके अत्याचारों से मुक्ति दिलाई जाए और भेरू महाराज मंदिर की भूमि पर निर्माण पर रोक हटाई जाए। इस दौरान रामचरण, राजेश पलासिया, कमल, कमल, जितेन्द्र, फूलसिंह, सिद्धू लाल, अर्जुन, ओमप्रकाश, राधेश्याम, विक्रम सिंह, संजू, देवराज, कमल, भादर, रणजीत, दयाराम, घासीराम, मोहनलाल, रमेश, जगन्नाथ, देवकरण सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।