बिछीवाड़ा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक ही दिन में 3 बड़ी कार्यवाही,2 अभियुक्तों किया गिरफ्तार
बिछीवाड़ा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक ही दिन में 3 बड़ी कार्यवाही,2 अभियुक्तों किया गिरफ्तार
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर। बिछीवाड़ा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक ही दिन में रतनपुर व कनबा चौकी 3 अलग अलग कार्यवाही करते हुए 2 अभियुक्तों किया गिरफ्तार। थानाधिकरी रणजीत सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के नेतृत्व में जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रतनपुर चौकी द्वारा तलैया से पालिसोडा जाने वाले जंगल के रास्ते प्लास्टिक के कट्टे में अवैध शराब अंग्रेजी शराब वाईटेलेक वोडका सेल फ़ॉर राजस्थान अंकितशुदा 56 पव्वे को गुजरात की ओर तस्करी करते अभियुक्त नरेश पुत्र प्रकाश अहारी मीणा उम्र 20 साल निवासी देमत फला रेड पुलिस थाना पहाड़ा जिला उदयपुर मय शराब गिरफ्तार किया गया। रतनपुर चौकी पुलिस ने तलैया से पालिसोडा जाने वाले जंगल के रास्ते मौजा गेड में नाकाबंदी के दौरान प्लास्टिक के कट्टे में अवैध अंग्रेजी शराब ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब की 57 पव्वे सेल फ़ॉर राजस्थान को गुजरात तरफ तस्करी करते ले जाते हुए अभियुक्त बंशीलाल पुत्र फत्ताजी बरंडा 52 साल निवासी गुड़ा फला थाना पहाड़ जिला उदयपुर को मय शराब किया गिरफ्तार। कनबा चौकी मय टीम द्वारा नवाघरा में नाकेबंदी के दौरान अवैध हथकशी महुआ शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 8 बोतल देशी हथकशी महुआ शराब जब्त की गई। तीनो प्रकरण में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अवैध शराब जब्त की गई।कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह, रतनपुर चौकी हैड कानि सुशील दशोरा, कनबा चौकी हैड कानि पोपटलाल,रतनपुर चौकी कानि वसीम खान,कानि संदीप, कनबा चौकी कानि गिरधारी मौजूद थे।