एसीबी के महामहिम एमएन दिनेश भ्रष्टाचारियों को जड़ से खत्म करने की पहल

एसीबी की टीम ने बाइक से भागते हुए 7 हजार की रिश्वत में रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

एसीबी के महामहिम एमएन दिनेश भ्रष्टाचारियों को जड़ से खत्म करने की पहल
कठूमर खैड़ली अलवर राजस्थान
एसीबी के महामहिम एमएन दिनेश भ्रष्टाचारियों को जड़ से खत्म करने की पहल

एसीबी के महामहिम एमएन दिनेश भ्रष्टाचारियों को जड़ से खत्म करने की पहल

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

कठूमर उपखंड़ के खेड़ली थाने पर एसीबी ने बडी कार्यवही करते हुये एक कास्टेवल को सात हजार की रिश्वत ले कर बाईक लेकर भागते रंगे हाथ पकड लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गॉब में मारपीट के एक मामले में मदद करने के मामले में सिपाई ने आठ हजार मांगे रहा था भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया एसीबी की अलवर ईकाई पर खेडली थाने के परिवादी ने शिकायत दी कि उसके द्धारा खेड़ली थाने पर दिये परिवाद में मदद करने की एवज में कांस्टेवल देशराज गूर्जर आठ हजार मंगा रहा है और परेशान कर रहा है । जिस पर एसीबी अलवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया । वही गुरूवार को पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद मीना के नेतृत्व में आरोपी देशराज गूर्जर पुत्र मूलचंद गूर्जर निवासी गावडी तहसील सिकराय पुलिस थाना मानपुर जिला दौसा को सात हजार रू के साथ ट्रेप किया । वही एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक एमएन दिनेश के निर्देशन में आरोपी देशराज के आवास और अन्य ठिकानो की तलाशी जारी है ।