मामले में सीबीआई के आने से पहले ही घटनास्थल की सफाई करा सबूत मिटा दिए
अब तिजारा फाटक ओवरब्रिज पर सीबीआई को न तो घटनास्थल मिलेगा और न ही खून के निशान मूक बधिर बालिका प्रकरण में जिला प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर शक और गहरा गया
मामले में सीबीआई के आने से पहले ही घटनास्थल की सफाई करा सबूत मिटा दिए
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर मूक बधिर बालिका प्रकरण में जिला प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर शक और गहरा गया है । मामले में सीबीआई के आने से पहले ही घटनास्थल की सफाई करा सबूत मिटा दिए गए हैं । ऐसे में अब तिजारा फाटक ओवरब्रिज पर सीबीआई को न तो घटनास्थल मिलेगा और न ही खून के निशान । शहर के तिजारा फाटेक ओवरब्रिज पर 11 जनवरी की रात करीब 8 बजे 15 वर्षीय मूक बधिर बालिका लहूलुहान हालत में पड़ी मिली थी । जिसके गुप्तांगों से खून बह रहा था । मामले में शुरुआत में पुलिस अधिकारियों ने गैंगरेप की आशंका जताई थी लेकिन 72 घंटे बाद मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए बलात्कार की बात से इनकार कर दिया । इस प्रकरण को लेकर पूरे देशभर में बवाल मचा हुआ है । घटना और सरकार व पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में अलवर सहित जगह जगह आंदोलन हो रहे है । राज्य सरकार इस मामले की सीबीआई को चौपने की घोषणा कर चुकी है । मामले में शुक्रवार को अलवर जिला प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर शक और गहरा गया है । मामले में सीबीआई के आने से पहले तिजारा फाटक ओवरब्रिज के उपर नगर परिषद ठेकेदार की ओर से सफाई करा दी गई ।