20 राज्यों से इस देश के आदिवासियों ने अपनी एकता का पूरे भारत में पंचम लहराया
राजस्थान से युवा विधायक राजकुमार रोत ने आदिवासी समुदाय को एकजुट होने के नारे लगाए
20 राज्यों से इस देश के आदिवासियों ने अपनी एकता का पूरे भारत में पंचम लहराया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
15 वां आदिवासी अधिकार दिवस इस बार भारत देश के आदिवासियों ने असम राज्य में मनाया । इस कार्यक्रम में त्रिपुरा सरकार के ट्राइबल मंत्री एम. के. जमातिया फ्रंट त्रिपुरा पार्टी झारखंड राज्य के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक बन्धु तिनीर व राजस्थान से युवा विधायक राजकुमार रोत त्रिपुरा के विधायक धनजय मध्यप्रदेश से विधायक ओमकर सिंह मरक़ाम आदिवासी विकासपरिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाकसा भील भंवरलाल परमार राजस्थान अशोक काका गुजरात इस प्रकार पूरे देश से लगभग 20 राज्यों से इस देश के आदिवासी समुदाय के लोग पहुँचे । इस अवसर पर पूरे देश के आदिवासी समुदाय को एक जुट करना अपने अधिकारो के लिये सबको मिलकर लड़ना व आदिवासी समाज विभिन्न धर्मों व पार्टियों में बट रहा है उसको केसे रोके । संविधान में आदिवासी शब्द को सम्मिलित करवाने का प्रस्ताव लिया साथ ही पाँचवीं व 6 वीं अनूसुची को पूर्ण रूप से लागु करवाने हेतु बात रखी । आदिवासी अधिकार दिवस 13 सितम्बर 2007 से संयुक्त राष्ट्र संघ में आदिवासी अधिकारो का घोषणा पत्र देने के साथ ही उस दिवस को आदिवासी अधिकार दिवस के रूप में पूरे विश्व के आदिवासी मनाते हैं ।