111 दीपो से होगी बाबा खाटू श्याम की महाआरती

111 दीपो से होगी बाबा खाटू श्याम की महाआरती

111 दीपो से होगी बाबा खाटू श्याम की महाआरती
111 दीपो से होगी खाटू श्याम की महाआरती
 kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर मे बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर 15 नवम्बर को 111, दीपों से महाआरती होगी। श्याम प्रभु को 56 भोग लगाया जायेगा। पवित्र ज्योत दर्शन की विशेष व्यवस्था रहेगी। बाबा श्याम मनमोहक श्रृंगार फूल बंगले मे होगा। शाम 7.30 बजे खाटू श्याम जी की महाआरती 111 दीपो से होगी। गुलाब की पंखुडिय़ों व टॉफियों से खाटू नरेश का जन्मोत्सव श्याम प्रेमी मनायेंगे।  मंदिर के पट भी पुरे दिन खुले रहेंगे