बैंक नोट मुद्रणालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत भ्रष्टाचार उन्मूलन की शपथ दिलवाई
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। बैंक नोट मुद्रणालय में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने के लिए सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन चल रहा है। बीएनपी के जनसंपर्क अधिकारी संजय भावसार ने बताया कि सेंट्रल विजिलेंस कमिशन भारत सरकार और निगम मुख्यालय के निदेशों के तहत प्रबंधक (सतर्कता ) डॉ घनश्याम जारेडा के निदेशन में मुद्रणालय में जागरूकता सप्ताह 2021 का आयोजन इस सप्ताह किया जा रहा है। सप्ताह के दूसरे दिन मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल द्वारा कार्यपालकों और अन्य स्टाफ को भ्रष्टाचार उन्मूलन की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर डॉ घनश्याम जारेड़ा, प्रबंधक (सतर्कता) द्वारा उपस्थित स्टाफ को सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। दीपाली उपाध्याय द्वारा निगम मुख्यालय की सीएमडी तृप्ति पात्रा घोष और मुख्य सतर्कता अधिकारी विनय कुमार सिंह के सतर्कता संदेशों का वाचन भी किया। इस अवसर पर इंटरनल हाउसकीपिंग का कार्य भी स्टाफ द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह के अंतर्गत सतर्कता जागरूकता हेतु ग्राम सभा का आयोजन, बच्चे और एंप्लाइज के लिए पोस्टर प्रतियोगिता, वेंडर मीट, स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता, ई प्लेज, रंगोली प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार एसपीएमसीआईएल में देश की आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान सतर्कता आयोग द्वारा निर्धारित स्वतंत्र भारत 75 - सत्य निष्ठा से आत्मनिर्भरता विषय के साथ 26 अक्टूबर 2021 से 1 नवंबर 2021 तक विभिन्न कार्यक्रमों का सतर्कता सप्ताह में आयोजन किया जाएगा। जिसमें कर्मचारियों को, स्थानीय शासकीय स्कूल के बच्चों को, सीआईएसएफ और केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को सतर्कता और भ्रष्टाचार उन्मूलन के बारे में जागरूक किया जाएगा। बेहतर सतर्कता जागरूकता के लिए बीएनपी यूनिट को एसपीएमसीआईएल द्वारा सर्वश्रेष्ठ इकाई का पुरस्कार भी 2020 में दिया जा चुका है।