बांगर में उल्लास के साथ मनेगा श्री दत्त जयंती उत्सव

पिछले सात दिनों से चल रहे महोत्सव के अंतर्गत गुरुचरित्र पारायण तथा जप के साथ

बांगर में उल्लास के साथ मनेगा श्री दत्त जयंती उत्सव
- पिछले सात दिनों से चल रहे महोत्सव के अंतर्गत गुरुचरित्र पारायण तथा जप के साथ
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री दत्त पादुका मंदिर श्री क्षेत्र बांगर में श्री दत्त जन्मोत्सव शनिवार 18 दिसंबर 2021 को मनाया जावेगा। इस दिन प्रातः: 5 बजे कांकड़ आरती होगी। उसके पश्चात गुरुचरित्र ग्रंथ का पाठ होगा। नियमित पूजा अभिषेक के पश्चात आरती होगी। दिनभर भजन-कीर्तन के कार्यक्रम और संध्या को 5.30 पर श्री दत्त जन्मोत्सव मनाया जावेगा। जन्म के बाद पालना गीत और प्रसाद वितरण किया जावेगा। उसके पश्चात धूप आरती होगी। शाम को 7 बजे महाआरती होगी। इस अवसर पर मंदिर की विशेष रूप से सजावट के साथ साज-सज्जा की गई है। मंदिर व्यवस्थापक और पुजारी श्री दत्त प्रसाद कुलकर्णी ने सभी से अनुरोध किया कि मास्क लगाकर ही मंदिर में आवे तथा कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन  करे। ज्ञात रहे कि प्रतिवार्षिक भंडारा कोरोना महामारी के कारण नही किया जा रहा है। केवल नुकती के प्रसाद का वितरण 19 दिसंबर, रविवार से मंदिर परिसर में किया जावेगा। उक्त जानकारी अमित राव पवार ने दी।