जैन मंदिर में श्री १००८ याग मंडल विधान कर शिखर पर कलशा रोहण किया गया
विश्व शांति व कोरोना महामारी के विनाश के लिए हवन यज्ञ किया गया
KTG Samachar India, राजीव बिरथरे, बरुआसागर, झाँसी।
बरुआसागर- आचार्य गुरूवर श्री १०८ विद्यासागर महाराज जी के परम प्रभावक शिष्य बुंदेली संत मुनि श्री सुब्रत सागर जी के परम सानिध्य में शिखर पर कलश चढ़ाने का सौभाग्य सिंघई प्रदीपकुमार, संदीप कुमार व चौधरी कमलेश कुमार, विमलेश कुमार जैन परिवार को एवं भगवान की शांतिधारा करने का अवसर दीपक नीतू जैन व प्रदीपकुमार, संजीव कुमार भंडारी को प्राप्त हुआ। विधान की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए सुपात्रों का चयन किया गया जिसमें प्रदीप कुमार प्रीति सिंघई सौधर्म इंद्र, राजेंद्र जैन जयंती जैन कुबेर इंद्र व राकेश जैन रोशन सरोज जैन महायज्ञनायक एवं ईशान इंद्र सुनील अलया महेन्द्र इंद्र अनुरोध अलया बीटू सनत कुमार इंद्र कमलेश जैन बाहुबली व यज्ञ नायक का सौभाग्य चौधरी विमलेश जैन व सुकमाल धमासिया मुखिया को प्राप्त हुआ।
विधान का वाचन व बीजाक्षर मंत्रो का उच्चारण मुनि श्री ने अपने श्री मुख से किया एवं विधान की क्रियाएं पंडित विनोद जैन शास्त्री बबीना के द्वारा कराई गई। उक्त विधान में समस्त इंद्र इन्द्राणियों के द्वारा मंडप पर अर्घ श्रीफल चढ़ाये गये और अंत में विश्व शांति यज्ञ का आयोजन किया जिसमे हवन सामग्री एवं घी की आहुतियां दी गयी और प्रार्थना की गई कि विश्व में शांति हो और करोना महामारी का विनाश हो। कार्यक्रम का संचालन दिगंबर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष सिंघई संदीप जैन ने एवं सक्रिय रूप से भागीदारी समिति के महामंत्री विनोद जैन एड. मंदिर व्यवस्थापक अमित वैशाखिया, कोषाध्यक्ष रजनीश जैन (गोलू) अनिल जैन (चुन ) के द्वारा निभायी गयी।
कार्यक्रम के उपरान्त मुनि श्री का मंगल विहार सकरार की ओर हो गया पूरी समाज ने नम आँखों से मुनि श्री को विदाई दी।