अन्र्तमहाविद्यालयीय हिन्दी वाद विवाद का आयोजन विवेकानन्द स्मारक के हॉल में किया

अध्यक्ष सुनील भरतिया ने सभी का स्वागत करते हुए जानकारी दी विजेता टीम 27 फरवरी को अलवर में आयोजित की जा रही प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख सुरश मेठी ने भारत विकास परिषद् का परिचय दिया

अन्र्तमहाविद्यालयीय हिन्दी वाद विवाद का आयोजन विवेकानन्द स्मारक के हॉल में किया
रिपोर्टर सूरज सैनी अलवर राजस्थान
अन्र्तमहाविद्यालयीय हिन्दी वाद विवाद का आयोजन विवेकानन्द स्मारक के हॉल में किया

अन्र्तमहाविद्यालयीय हिन्दी वाद विवाद का आयोजन विवेकानन्द स्मारक के हॉल में किया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर राजस्थान भारत विकास परिषद् अलवर की शाखा स्तरीय अन्र्तमहाविद्यालयीय हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन आज विवेकानन्द स्मारक के हॉल में किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपप्रज्ज्जलन व सलोनी अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय गीत के गायन से हुआ । संयोजक च्यवन भार्गव ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में स्थानीय 12 महाविद्यालयों के 24 छात्र छात्राओं शिक्षण व्यवस्था ने प्रतियोगी ऑनलाईन वर्तमान शिक्षण व्यवस्था की अपेक्षा अधिक प्रभावी है । विषय के पक्ष एवं विपक्ष में अपने प्रभावी तर्क सहित विचार रखे । व्यक्तिगत प्रथम पुरस्कार बाल भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की धारणा शर्मा द्वितीय राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय की रितिका मुजांल तृतीय स्थान नाईटएन्गल कॉलेज फॉर गर्ल्स को गुनित ऑबराय एवं सांत्वना स्थान बाल भारती शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय की रिया जुनेजा व आर्य महिला बीएड़ कालेज की प्रियंका राजपूत ने प्राप्त किया विजेता टाफी बालभारती बी. एड. महाविद्यालय की टीम ने प्राप्त की । अध्यक्ष सुनील भरतिया ने सभी का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि यह विजेता टीम 27 फरवरी को अलवर में आयोजित की जा रही प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी । प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख सुरश मेठी ने भारत विकास परिषद् का परिचय दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रीजन संरक्षक डाँ. के. के. गुप्ता ने की उन्होंने अपने उद्बोधन में परिषद् के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी ।