वक्फ बोर्ड कार्यपालन अधिकारी को वक्फ संपत्तियों की अनदेखी को लेकर अवगत कराया

हाजी लियाकत हुसैन मिलन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हसरुद्दीन को बताया कि देवास शहर की वक्फ संपत्तियों के रख, रखाव एवं उनके प्रबंधन के लिए जहां वर्षो से मुत्तव्वली कमेटी नही बनाई गई है

वक्फ बोर्ड कार्यपालन अधिकारी को वक्फ संपत्तियों की अनदेखी को लेकर अवगत कराया

    KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

देवास। मप्र वक्फ बोर्ड भोपाल से मुख्य कार्यपालन अधिकारी शेख हसरुद्दीन द्वारा देवास वक्फ संपत्तियों के निरक्षण एवं उनके प्रबंधन से चर्चा हेतु देवास भ्रमण, आगमन हुआ। मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष हाजी लियाकत हुसैन मिलन के निवास तीन बत्ती चौराहा पर श्री शेख हसरुद्दीन का साफा बांधकर एवे मेडल व स्मृति चिन्ह ट्राफी भेंट कर मिठाई खिलाकर सम्मान किया। हाजी लियाकत हुसैन मिलन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हसरुद्दीन को बताया कि देवास शहर की वक्फ संपत्तियों के रख, रखाव एवं उनके प्रबंधन के लिए जहां वर्षो से मुत्तव्वली कमेटी नही बनाई गई है। वहां मुत्तव्वली कमेटी बनाई जाए तथा शहर की वक्फिया जायदाद की देखरेख और प्रबंधन के लिए मप्र वक्फ बोर्ड कार्यालय भोपाल में मुत्तव्वली, प्रबंधन कमेटी बना कर जो भेजी गई है उस कमेटी के सभी सदस्यों का देवास जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से चरित्र वेरिफिकेशन होने के बाद भी वक्फ बोर्ड कार्यालय भोपाल द्वारा मुत्तव्वली कमेटी नहीं बनाई जा रही है। नोटिफिकेशन, सभी कार्यवाही पूरी होने के बाद भी मुत्तवव्ली प्रबंधन कमेटी नहीं बनाना, चर्चा का विषय बना हुआ है। मिलन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शेख को पत्र प्रेषित कर बताया कि मप्र वक्फ बोर्ड भोपाल में शिकायत आवेदन और दस्तावेज देने के बाद भी वक्फिया जायदाद, वक्फ संपत्तियों की जांच आवेदन की अनदेखी की जा रही है। शहर की अन्य वक्फ संपत्तियों के बारे में भी अवगत कराया। इस अवसर पर एजाज शेख निलम, शाहिद मोदी, जावेद शेख एडवोकेट, हाजी बब्लु भाई, इरशाद शेख, भुरा भाई, अजीजुर्रहमान, रहीश भाई कामदार, भाया भाई घोसी, अशरफ भाई घोसी, हाजी रशीद भाई ठेकेदार, गब्बर कुरेशी, क़ासिम शेख़ मिलन आदि उपस्थित थे