अंतर जिला विश्वविद्यालय युवा उत्सव का आयोजन हुआ, 13 विधाओं में देवास जिले ने प्राप्त की सफलता

अंतर जिला विश्वविद्यालय युवा उत्सव का आयोजन हुआ, 13 विधाओं में देवास जिले ने प्राप्त की सफलता

अंतर जिला विश्वविद्यालय युवा उत्सव का आयोजन हुआ, 13 विधाओं में देवास जिले ने प्राप्त की सफलता
अंतर जिला विश्वविद्यालय युवा उत्सव का आयोजन हुआ, 13 विधाओं में देवास जिले ने प्राप्त की सफलता 
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अंतर जिला विश्वविद्यालय युवा उत्सव 2021-22 का आयोजन विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में किया गया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय, देवास को  जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धाओ  के लिए अधिकृत किया था, जिसके अंतर्गत जिले के विभिन्न महाविद्यालयो  में युवा की भिन्न-भिन्न विधाओं का आयोजन हुआ। जिसमें प्रत्येक विधा में प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तर युवा उत्सव के लिए चयनित किया गया था। 
इसमें देवास जिले में कुल 22 विधाओं में से 20 विधाओं में प्रतिभागिता करते  हुए 13 विधाओं में देवास जिले ने सफलता प्राप्त की। पोस्टर प्रतियोगिता में शासकीय कृष्णा जी राव पवार महाविद्यालय देवास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद विपक्ष, एकांकी एवं मुकाभिनय में माँ जिनवाणी कॉलेज पुष्पगिरी, मिमिक्री में शासकीय कृष्णा जी राव पवार महाविद्यालय देवास, हास्य नाटिका में शासकीय महाविद्यालय हाटपिपलिया ने  द्वितीय स्थान प्राप्त किया ढ्ढ समूह नृत्य व शास्त्रीय वादन नान परपकुशन में महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास, समूह गायन में माँ जिनवाणी कॉलेज पुष्पगिरी ,सुगम संगीत एकल में  न्यू ईरा महाविद्यालय देवास, वाद विवाद पक्ष में श्री दादाजी महाविद्यालय सतवास, एकल शास्त्रीय गायन में प्रेस्टीज कॉलेज देवास एवं कोलाज में शासकीय कृष्णा जी  राव पवार महाविद्यालय देवास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  इस उपलब्धि पर महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय की  प्राचार्य डॉ. वंदना मिश्रा एवं जिला युवा उत्सव प्रभारी प्रोफेसर चारुशीला भोसले ने विजेताओं को बधाई वं शुभकामनायें देते हुए संबंधित महाविद्यालयो के प्राचार्य एवं युवा उत्सव प्रभारियों प्रो. आरती बाजपेई, प्रो. ममता पठारे, प्रो. मोड सिंह कुशवाह, प्रो. अंजलि, प्रो. नीलेश टेलर, प्रो.अर्चना को सहयोग हेतु धन्यवाद प्रेषित किया।