कन्या महाविद्यालय में 15 दिवसीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र 2021- 22 महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में 20 जनवरी से 15 दिवसीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ हुआ। जिसमें महा विद्यालय की छात्राओं ने बड़े ही बढ़-चढक़र उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की संरक्षक महा विद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना मिश्रा ने कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई वह साथ में छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के प्रशिक्षक आतिश माली 15 दिन तक छात्राओं को प्रशिक्षण देंगे और जूडो, कराते व लाठी चलाने के बारे में सिखाएंगे। वे महिलाओं को आत्मसुरक्षा के गुण भी बताएंगे। कार्यक्रम की संचालक नेहा बघेल क्रीडा अधिकारी ने छात्राओं को मन व बल के साथ प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया व साथ ही बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के मंत्र को सीखने के लिए धन्यवाद कहा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महा विद्यालय स्टाफ प्रोफेसर डॉ जीडी सोनी, राजीव साहू, प्रोफेसर चारु शिला भोसले, डॉ. अनीता भाना, डॉ. शर्मिला काठे, डॉ. लोकेश जारवाल, प्रोफेसर वर्षा गोले, प्रोफेसर वर्षा जायसवाल, डॉ. सुभाष गुहा, प्रोफेसर महेंद्र गुजराती व अन्य सभी ने कार्यक्रम के शुभ आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।