राजपूत महिला मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

राजपूत महिला मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

राजपूत महिला मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

राजपूत महिला मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास। 
राजपूत महिला मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन खेड़ापति होटल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मे पधारी क्षत्राणियों ने तलवार बाजी, घूमर, रैम्प वॉक व नाटक के द्वारा मंच पर अपनी अपनी प्रतिभाएं दिखाई। कार्यक्रम में राजपूत समाज की प्रतिभाशाली बाईसाओ ओर क्षत्राणियों को मुख्य अतिथि विधायक गायत्री राजे पवार द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। राजे पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रही व कुछ अच्छे अभिनय करने वाली बालिकाओं और महिलाओं को गिफ्ट भी दिए। अपने उद्बोधन में राजे ने कहा जैसा परिवार होता है... वैसा ही समाज भी होता है। इसलिए हमे घर से बाहर निकलकर ऐसे कार्यक्रम में जाना चाहिए। यह भी एक परिवार है कुछ समय के लिए सब कुछ भूलकर हमे समाज के लिए भी समय देना चाहिए। राजे ने यह भी कहा राजपूत महिलाओं की सुंदर पोशाख व अद्भुत डांस व तलवार बाजी देखकर में भी कुछ समय के लिए मंत्रमुग्ध हो गई थी। ऐसे प्रोग्राम होते रहना चाहिए। आयोजक रेखा बैस की सराहना करते हुए राजे ने कहा कि इतनी राजपूत महिलाओं को एक मंच पर लाने के लिए में उन्हें बधाई देती हूं। अंत में आभार रेखा बैस ने माना। उक्त जानकारी खुमान सिंह बैस ने दी।