देवास जिले के श्री विजेश ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर ऑनलाईन सेन्टर किया स्‍थपित, अन्य 02 व्यक्तियों को दे रहे है रोजगार

देवास जिले के श्री विजेश ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर ऑनलाईन सेन्टर किया स्‍थपित, अन्य 02 व्यक्तियों को दे रहे है रोजगार

देवास जिले के श्री विजेश ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर ऑनलाईन सेन्टर किया स्‍थपित, अन्य 02 व्यक्तियों को दे रहे है रोजगार

देवास जिले के श्री विजेश ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर ऑनलाईन सेन्टर किया स्‍थपित, अन्य 02 व्यक्तियों को दे रहे है रोजगार 

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास । जिले के ग्राम मनोरा निवासी श्री विजेश मावडिया ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर ग्राम मनोरा तहसील खातेगावं में ज्ञानव ऑनलाईन सेन्टर नाम से इकाई स्थापित की कर सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है। सेन्‍टर से उन्हे लगभग 8 से 10 हजार रूपये की मासिक आय प्राप्‍त हो रही है। श्री मावडिया 02 अन्य व्यक्तियों को रोजगार भी दे रहे है। स्वंय की इकाई प्रांरभ होने से श्री मावडिया काफी खुश है। उनके द्वारा बैंक की किस्त भी नियमित चुकाई जा रही है। आत्मनिर्भर बनने पर श्री विजेश मावडिया योजना के संचालन के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दे रहे है। 

हितग्राही श्री विजेश मावडिया बताते है कि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र देवास द्वारा खातेगांव में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उन्‍हे योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्‍त हुई। योजना की जानकारी के लेकर उन्‍होंने आवेदन एमपी ऑनलाईन के माध्यम से प्रस्तुत किया। बैंक द्वारा आवश्‍यक औपचारिकताओ के पश्चात आवेदक श्री विजेश मावडिया को रूपये 01 लाख 50 हजार रूपये का ऋण एमपी ऑनलाईन कार्य के लिये मिला है।