प्लानिंग कमिश्नर के आमंत्रण पर युवा कृषक ने सीहोर जिले में पहुंचकर किसानों को दी खेती संबंधी जानकारी

प्लानिंग कमिश्नर के आमंत्रण पर युवा कृषक ने सीहोर जिले में पहुंचकर किसानों को दी खेती संबंधी जानकारी

प्लानिंग कमिश्नर के आमंत्रण पर युवा कृषक ने सीहोर जिले में पहुंचकर किसानों को दी खेती संबंधी जानकारी
प्लानिंग कमिश्नर के आमंत्रण पर युवा कृषक ने सीहोर जिले में पहुंचकर किसानों को दी खेती संबंधी जानकारी
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। सिंहस्थ में मुख्यमंत्री द्वारा एवं प्रदेश में कई बार सम्मानित युवा कृषक, दूरदर्शन कलाकार, मप्र जन अभियान परिषद ग्राम प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष ग्राम छोटी चुरलाय निवासी धर्मेंद्र सिंह राजपूत को पूर्व जिला पंचायत के सीईओ एवं पूर्व कलेक्टर, योजना एवं प्लानिंग कमिश्नर अभिषेक सिंह ने सीहोर जिले के सलकनपुर के पास स्थित ग्राम बोरदा में खेती संबंधित जानकारी के लिए आमंत्रित किया था। श्री राजपूत के आमंत्रण पर ग्राम बोरदा पहुंचे और खेती के बीज उपचार, खेती की नई तकनीक एवं शासित यौगिक और मॉडल खेती की जानकारी वह के कृषकों को दी। श्री राजपूत को श्री सिंह ने सम्मानित कर बधाई दी। साथ ही राजपूत ने श्री सिंह को उनके ग्राम के लिए आमंत्रित किया।