सैन विकास समिति द्वारा बसंत पंचमी पर होगा गुजराती सेन समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन, पंजीयन प्रारंभ

सैन विकास समिति द्वारा बसंत पंचमी पर होगा गुजराती सेन समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन, पंजीयन प्रारंभ

सैन विकास समिति द्वारा बसंत पंचमी पर होगा गुजराती सेन समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन, पंजीयन प्रारंभ
सैन विकास समिति द्वारा बसंत पंचमी पर होगा गुजराती सेन समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन, पंजीयन प्रारंभ
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। सैन विकास समिति द्वारा बसंत पंचमी पर विजयागंज मण्डी में गुजराती सेन समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। गुजराती सेन समाज युवा संगठन के प्रदेश महासचिव एवं सम्मेलन मीडिया प्रभारी बालकृष्ण वर्मा ने बताया सम्मेलन को विजयागंज मण्डी में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सम्मेलन के मुख्य बिंदुओं पर विचार विमर्श कर चर्चा की गई। सम्मेलन 5 फरवरी 2022, शनिवार को कृषि उपज मण्डी भैसुनी में आयोजित होगा। सम्मेलन को लेकर समिति भी बनाई गई है। जिसमें संवरक्षक गंगाराम वर्मा कवड़ी, मोतीलाल वर्मा बरखेड़ी, कैलाशचंद्र वर्मा विजयागंज मण्डी, अध्यक्ष रमेशचंद्र वर्मा पूर्व सरपंच, उपाध्यक्ष सत्यनारायण वर्मा, दिनेशचंद्र वर्मा, मोहनलाल वर्मा, सुनील वर्मा मुण्डाहेड़ा, सुनील अम्बोदिया, कोषाध्यक्ष सियाराम वर्मा दत्तोतर, सहकोषाध्यक्ष कमल वर्मा, सचिव विष्णु वर्मा आचार्य, सहसचिव कपिल वर्मा, समिति उपाध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा, भोजन शाला अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, उपाध्यक्ष लोकेन्द्र वर्मा को बनाया गया। सम्मेलन का प्रभारी महेश चंद्र वर्मा जय महांकाल टेंट हाऊस एवं कवि सैन राकेश वर्मा (राजहंस) को बनाया गया है। गुजराती सैन समाज में विवाह योग्य वर-वधू सम्मेलन में हिस्सा लेने हेतु महेशचंद्र वर्मा 9993129179, सैन राकेश वर्मा (राजहंस) 99981312553 एवं दिनेश वर्मा 9755279988 पर सम्पर्क कर सकते है। बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी कचरुलाल वर्मा ताजपुर, सियाराम जी वर्मा भेसोदा, परमानंद वर्मा फौजी दत्तोतर, भगवान सैन  आसेर, राजेश जी वर्मा रालामंडल, संतोष वर्मा दत्तोतर सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।