विश्व आदिवासी दिवस पर पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने दी वागड़वासियो को शुभकामनाएं
विश्व आदिवासी दिवस पर पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने दी वागड़वासियो को शुभकामनाएं*
सोमवार को चौरासी विधानसभा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज
डूंगरपुर। विश्व आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने वागड़वासियो को शुभकामनाएं प्रेषित करते कहा कि प्रकृति के सबसे करीब रहने वाले आदिवासी समाज की प्रकृति पूजक के रूप में अपनी ख़ास पहचान है गीत- नृत्य के माध्यम से वे अपनी भावनाओं को प्रकट करते है जिनके गीत-नृत्य में प्रकृति के लगाव की झलक दिखाई देती है। पूर्व सांसद ने कहा कि आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधियों की काफी लंबे समय से मांग के चलते राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर ऐतेहासिक फ़ैसला लिया है जिसकी हम सभी सराहना करते है। उन्होंने अपील करते कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना एडवाइजरी का पालन करते कार्यक्रमो का आयोजन करें। पूर्व सांसद भगोरा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर चौरासी विधानसभा के बांसिया, सुजातलाई, केसरपुरा, सीमलवाड़ा सहित क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो में भाग लेंगे।