निःशुल्क राशन वितरण से हितग्राही श्री कमलकिशोर शुक्ला है प्रफुल्लित।

शासन की इस महत्ती योजना से राशन मिल रहा है, इसके लिए प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद।

निःशुल्क राशन वितरण से हितग्राही श्री कमलकिशोर शुक्ला है प्रफुल्लित।

निःशुल्क राशन वितरण से हितग्राही श्री कमलकिशोर शुक्ला है प्रफुल्लित।


राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 अंतर्गत वन नेशन वन राशनकार्ड के तहत गरीब प्रवासी परिवारों को मिल रहा राशन।


शासन की इस महत्ती योजना से राशन मिल रहा है, इसके लिए प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद।

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


        देवास । वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को देवास जिले अंतर्गत प्रत्येक माह उनकी पात्रता अनुसार किसी भी राशन दुकान से राशन प्राप्त कर रहे है, जो उनको आर्थिक रूप से संबल प्रदान कर रहा है एवं भोजन का अधिकार सुरक्षित करता है। देवास जिले में वर्तमान में लगभग 47 परिवार अन्य राज्य (बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र) के जिले से लाभ ले रहे है।   

     इन्हीं हितग्राहियों में श्री कमल किशोर शुक्ला जो कि वह मूलतः जिला जालोन, उत्तर प्रदेश, के निवासी है एवं देवास में मजदूरी करते है। हितग्राही श्री शुक्ला ने बताया कि इनका राशनकार्ड उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी है, जिस पर जिले की उचित मूल्य दुकान लोकप्रिय प्राथमिक उपभोक्ता भंडार देवास से नियमित रूप से प्रत्येक माह पात्रता अनुसार वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के तहत राशन प्राप्त कर रहे है एवं माह जनवरी 2023 से निःशुल्क राशन प्राप्त हो रहा है। राशन मिलने वे तथा उनका परिवार खुश हैं। वे कहते हैं कि अप्रवासी हितग्राही मजदूरों के लिए चलाई जा रही है योजना से राशन से उनके परिवार के सभी सदस्यों को भरपेट अनाज प्राप्त हो रहा है। इसके लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद दे रहे है।