वाल्मीकि समाज की जमीन पर अवैध कब्जा करने के विरोध में समाजजनों एवं हिन्दू संगठन ने सौंपा ज्ञापन।

वाल्मीकि समाज की जमीन पर अवैध कब्जा करने के विरोध में समाजजनों एवं हिन्दू संगठन ने सौंपा ज्ञापन।

वाल्मीकि समाज की जमीन पर अवैध कब्जा करने के विरोध में समाजजनों एवं हिन्दू संगठन ने सौंपा ज्ञापन।

वाल्मीकि समाज की जमीन पर अवैध कब्जा करने के विरोध में समाजजनों एवं हिन्दू संगठन ने सौंपा ज्ञापन।

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास। वाल्मीकि समाज की जमीन पर मुस्लिम भू माफियाओं द्वारा अवैध निर्माण कार्य निरंतर देखने में आ रहा है। साथ ही शहरभर में हिंदू समाज की जमीन पर मुस्लिमों का अवैध अतिक्रमण और कब्जा निरंतर देवास में चरम स्थान लेता जा रहा है।
          भगवान राम को घर-घर तक पहुंचाने में महर्षि वाल्मिकी ने अपने ज्ञान के माध्यम से वाल्मीकि रामायण की रचना कर देश में संस्कार को स्थापित किया। वाल्मीकि समाज के लोग जो इस देश में स्वछता, सामाजिकता को श्रेष्ठता पर अंकित करते है। उन्ही के समाज की जमीन जो कि पूर्व समय से ही मरघट में निर्धारित थी उस पर कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उस जमीन को हड़पने के प्रयास के साथ-साथ में अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। वाल्मीकि समाज ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कलेक्टर में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कब तक हिन्दू समाज के साथ मुस्लिम समाज ऐसी जमीन हड़प कर कब्जा करता रहेगा। शीघ्र जमीन मुक्त कराए जाने को लेकर वाल्मिकी समाज एवं हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। स्टेशन रोड पर अम्बेडकर भवन के सामने स्थित सर्वे क्रमांक 84 रकबा 0.721 जमीन जो कि रिकॉर्ड के हिसाब से मरघट की है। उस पर कई वर्षो से हड़पकर अवैध निर्माण कर रखा है। यदि शीघ्र जमीन को मुक्त नही कराया जाता है तो वाल्मिकी समाज आंदोलन करेगा। ज्ञापन के दौरान चन्दू बाली, प्रदीप पहलवान, मुकेश पहलवान सांगते, अशोक कल्याणे, अध्यक्ष मुकेश सांगते, राजेन्द्र दावरे, चितराम लावरे, बलराम बाली, डब्लू धौलपुरे, सत्यानारयण सांगते, कमल पहलवान बंजारे, अनिल खरे, सजन घावरी, भीम घारू, धर्मेन्द्र रांगवे, महेन्द्र सांगते सत्या, राकेश बंजारे, अशोक गिरजे, अमर सांगते सहित समाज के युवा उपस्थित बड़ी संख्या में उपस्थित थे।