राठौर समाज की बैठक सम्पन्न, त्रैवार्षिक निर्वाचन मई में होंगे

राठौर समाज की बैठक सम्पन्न, त्रैवार्षिक निर्वाचन मई में होंगे

राठौर समाज की बैठक सम्पन्न, त्रैवार्षिक निर्वाचन मई में होंगे
राठौर समाज की बैठक सम्पन्न, त्रैवार्षिक निर्वाचन मई में होंगे
KTG  समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। सकल पंच क्षत्रिय राठौर समाज नगर समिति देवास (रजि.) के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में ठहराव, प्रस्ताव पर सर्वसहमति से निर्णय लिए गए। बैठक में नगर समिति देवास के समस्त पदाधिकारी एवं अगले त्रैवार्षिक निर्वाचन हेतु (2022 निर्वाचन समिति) का गठन किया गया। अगले निर्वाचन 22 मई 2022 को उज्जैन रोड़ बायपास चौराहे पर स्थित राठौर धर्मशाला में निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराए जाने का निर्णय लिया गया। निर्वाचन प्रक्रिया हेतु राठौर समाज नगर समिति द्वारा देवास शहर के 45 वार्डो के अंदर समाज के प्रत्येक घर पहुंचकर त्रैवार्षिक सदस्यता अभियान हेतु 13 मार्च से 1 मई तक पंजीयन अभियान चलाया जाएगा।  समिति द्वारा सदस्यता शुल्क 250 रूपए, अध्यक्ष प्रत्याशी पद हेतु शुल्क 11,000 रूपए, कोषाध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी हेतु 7000 रूपए एवं दो समिति सदस्य हेतु 51,00 रूपए का शुल्क निर्धारित किया गया। प्रत्याशियों का अपना आवेदन फार्म 22 अप्रैल 2022 तक कार्यालय 14 जवाहर नगर राठौर ऑटो इलेक्ट्रिक नई कोर्ट के सामने प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होकर नियम एवं शर्तो के अनुसार नगद राशि जमा करवाना होगी। राशि जमा होने के बाद वापिस नही होगी।