अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यकारिणी गठित
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ का बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 130 वीं जयंती प्रतिवर्षानुसार होने वाला समारोह कोरोना काल के कारण आयोजित नही हो सका था। 26 सितंबर को शाम 6 बजे से मक्सी रेाड़ स्थित स्थानीय गार्डन मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया एवं नई कार्यकारिणी का गठित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा महामंत्री मनीष सोलंकी, दत्तोपंत ठेंगड़ी, राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड इंदौर अध्यक्ष एलएन मारू, राजेन्द्र सिंह बैस, एससी, एसटी, ओबीसी यूनियन के मार्गदर्शक एवं पूर्व अध्यक्ष पीएल बडग़ोत्या, कवि ओ.पी. यादव, रूपराम मिश्रा एवं दीपांकर गौतम ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। तत्पश्चात संघ की नई कार्यकारिणी गठित की गई, जिसमें कार्यकारिणी अध्यक्ष दीपांकर गौतम, कार्यवाहक अध्यक्ष नितिन जाधव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमेर सिंह जाधव, हरिसिंह जाटव, महासचिव गंगाराम मालवीय, उप महासचिव प्रभाकर पाटिल, मनीष वर्मा, सचिव सचिन पवार, दिनेश राठौर, कोषाध्यक्ष राजेश खटीक मारे, प्रकाश पाटिल, उप कोषाध्यक्ष दीपक सहरावत, नीरज मालवीय, सलाहकार मोहन कुण्डलिया, रतिराम मर्सकोले, दिनेश कुमार मीणा, राधेश्याम कुलथिया, अनिल सिंह को बनाया गया। कार्यक्रम में कोरोनाकाल एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने एवं प्रतिभावानों का सम्मान शाल-श्रीफल एवं मोमेंटो देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र रेनीवाल एवं मनीष वर्मा ने किया। अंत में आभार गंगाराम मालवीय एवं ओपी यादव ने माना।