डॉ गहलोत ने विकट हनुमान व्यामशाला के कक्ष का निर्माण भूमिपूजन किया
KTG समाचार से मोहम्मद शम्मी
KTG समाचार से मोहम्मद शम्मी नागदा जंक्शन
नागदा जंक्शन वार्ड क्रमांक 3 स्थित विकट हनुमान व्यामशाला मे 9 लाख 40 हजाररुपए की राशि से निर्माण होने वाली कक्ष का भूमि पूजन रविवार को कर्नाटक के राज्यपाल डॉक्टर थावरचंद गहलोत ने किया भाजपा प्रभारी बंटी जाटिया ने बताया डॉक्टर गहलोत ने राज्यसभा संसद रहने के दौरान अपनी सांसद निधि से 9 लाख की राशि विकट हनुमान व्यामशाला मैं एक भवन का पूर्व निर्माण कराया था इससे यहां पहलवानी करने वाले पहलवानों को टपकती छत से राहत मिली थी इसके बाद एक कक्ष की ओर जरूरत होने पर डॉक्टर गहलोत ने अपनी निधि से ही निर्माण की कागजी कार्रवाई पूरी की थी इसके तहत ही राशि स्वीकृत हुई और रविवार को उस का भूमि पूजन किया गया भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल द्वारा राज्यपाल डॉक्टर गहलोत ने पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत डॉक्टर तेज बहादुर सिंह चौहान अशोक मालवीय गोपाल यादव धर्मेश जयसवाल का स्वागत किया गया विकट हनुमान व्यामशाला की ओर से मोती लाल प्रजापत ने मंच के माध्यम से सभी अतिथियों का स्वागत किया इस मौके पर व्यामशाला के संचालक विक्रम गुरु राजेश धाकड़ अशोक महावर विजय पोरवाल दिनेश अग्रवाल पूनम चंद गहलोत जया पांडे साहिल शर्मा आशीष और सुरेश प्रजापत मुकेश प्रजापत बाबूलाल प्रजापत आदि मौजूदा सभी अतिथियों का संचालक मंडल महामंत्री ओपी गहलोत ने आभार व्यक्त किया
,, KTG समाचार से मोहम्मद शम्मी नागदा जंक्शन मध्य प्रदेश