स्वयं सेवक संघ की चार टीमों ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
रूद्रपुर...आपदा पीड़ितों की मदद के लिए स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं की चार टीमों ने शनिवार को शहर के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित लोगों का हाल जाना और जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरण करने के लिए कूपन वितरित किये। इन कूपनों के माध्यम से राहत कैम्पों में जरूरतमंदों को जरूरी सामान वितरित किया जायेगा।
भारी बारिश से शहर के कई इलाकों में हुए भारी नुकसान के बाद स्वयं सेवक संघ ने भी प्रभावितों की मदद के लिए अपने स्तर से प्रयास शुरू कर दिये हैं। स्वयं सेवक संघ ने प्रभावितों की मदद के लिए नगर में चार मण्डल बनाकर चार टीमें बनायी है। चारों मण्डलों के लिए मण्डल प्रमुख के नेतृत्व में 15-15 स्वयं सेवकों की टीमों को अलग अलग प्रभावित क्षेत्रों की जिम्मेवारी दी गयी है। बस्तियों में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए स्वयं सेवक की चार टीमों ने शनिवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस बीच कई स्वयं सेवकों ने ओपन किचन में भी जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया। चारों टीमों ने संजय नगर खेड़ा, भूतबंगला, रेशमबाड़ी, शिवनगर, रविन्द्र नगर, मुखर्जी नगर, पहाड़गंज,राजा कालोनी, गड्ढा कालोनी, कृष्णा कालोनी सहित कई बस्तियों में भ्रमण कर प्रभावितों की सूची तैयार की और उन्हें राहत सामग्री प्राप्त करने के लिए कूपन वितरित किये। इन कूपनों के जरिये राहत कैम्पों में जरूरतमंदों को कम्बल, बर्तन, तिरपाल सहित अन्य जरूरी सामान वितरित किया जायेगा।
प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने वालों में शिवनगर आजादनगर टोली प्रमुख निक्लेश शांडिल्य जी,
कृष्णा कॉलोनी, गड्ढा कॉलोनी शास्त्री नगर टोली प्रमुख सागर जी,रम्पुरा,रेशमबारी, भूतबंगला, खेड़ा टोली प्रमुख नीरज त्यागी जी,एवं संजयनगर के टोली प्रमुख लाखन जी और उनकी टीम मैं अखिल विश्वास जी शिबू राय अमल विश्वास जी सुकुल जी रमेश जी राहुल जी रहे इसके अतिरिक्त मुख्य रूप से जिला संपर्क प्रमुख विशाल खेड़ा जी जिला समरसत्ता प्रमुख धीरेंद् भट्ट जी नगर कार्य वाहक विजय बहादुर जी जिला मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी और संजय ठुकराल व्यवस्था में रहे रहे।