आज लगेगी को-वैक्सीन, टीके की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी

टीके के आगे टिकेगा नही कोविड

आज लगेगी को-वैक्सीन, टीके की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डॅूगरपुर ।जिले मे कोविड-19 टीकाकरण की कडी मे कोवैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज चिकित्सा संस्थानो पर लगाई जाएगी। सम्भावित तीसरी लहर से लडने मे टीका रहेगा महत्वपूर्ण हथिया। टीके से डरना नही बल्की टीका लगा कर कोरोना से लडना है। शनिवार को 17 हजार से अधिक लोगो को मिला कोरोना के विरूद्ध सुरक्षा का टीका जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कांति लाल पलात ने बताया कि शनिवार को जिले भर के चिकित्सा संस्थानो पर 17 हजार 498 से लोगो को कोविषिल्ड वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई गई । डॉ पलात ने यह भी बताया कि रविवार के दिन भी कोरोना के विरूद्ध टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसमे सामान्य चिकित्सालय डॅूगरपुर, शहरी सीएचसी पुराना अस्पताल डॅूगरपुर, उप जिला अस्पताल सागवाडा, सीएचसी गैजी, सीएचसी गलियाकोट, सीएचसी साबला मे कोवैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी। कोरोना को हराने मे टीका महत्वपूर्ण हथियार है। टीका लगा कर हम अपने सुरक्षा चक्र को मजबूत कर सकते है। पीएचसी खेडा कच्छवासा मे 103 पुलिसकर्मियों के लागा द्वितीय डोज - चिकित्सा अधिकारी प्रभारी खेडा कच्छवासा डॉ राहुल जैन ने बताया कि शनिवार को कुल आठ सौ से अधिक लोगो का टीकाकरण किया गया। जिसमे 103 पुलिसक्रर्मियो को कोविड -19 की द्वितीय व 357 को प्रथम डोज लगाई गई, वही खेडा कच्छवासा की ग्राम पंचायत माण्डवा पर भी 423 लोगो के टीका लगाया। डॉ राहुल ने यह भी बताया कि पीएचसी खंडा कच्छवासा पर शनिवार को पीएचसी की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निरंतर जागरूकता के प्रयास किए जा रहे, इसी का यह परिणाम है की कोविड -19 की डोज पीएचसी खेडा कच्छवासा को मिलने के साथ ही अगले दिन ही टीकाकरण कर के डोज खत्म हो जाती है। टीम द्वारा निरंतर गांव के लोगो को समझाया जा रहा है कि टीके के आगे टिकेगा नही कोविड, इन सभी जागरूकता संदेष व टीम के प्रयास रंग ला रहे है आगे भी टीम द्वारा प्रयास जारी रखे जाएगे।