*सप्तम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रोटोकॉल का कराया अभ्यास*

विश्व योग दिवस पर योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराते योग शिक्षक एवम शिक्षिकाएं

*सप्तम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रोटोकॉल का कराया अभ्यास*
7 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कराते आयुष सेवा संस्थान सीकर के फॉउंडर/अध्यक्ष योग गुरु रामावतार यादव
*सप्तम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रोटोकॉल का कराया अभ्यास*

के टी जी समाचार, रामावतार यादव,ब्यूरो चीफ सीकर, राजस्थान


21 जून,2021 सीकर।शहर के वार्ड नं 51,राधाकिशनपूरा स्थित आर आर क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में पतञ्जलि युवा भारत सीकर, राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति एवम भाजपा जॉन 3 के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय योग शिविर में आज  आयुष मंत्रालय के द्वारा जारी योग प्रोटोकॉल का अभ्यास राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव ने पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी की अध्यक्षता में करवाया।
जिला युवा प्रभारी विकास शर्मा एवम जॉन 3 मंडल अध्यक्ष विजय ने बताया कि आज प्रातः आर आर क्रिकेट एकेडमी में आयुष सेवा संस्थान के फाउंडर/अध्यक्ष योग गुरु रामावतार यादव एवम योग शिक्षिका आरती कुमावत, इंदु शेखावत, सुनीता भूरिया, सुनीता छबरवाल, सरोज मीणा, संगीता रुलानिया, योग शिक्षक मनीष व्यास, अनिल शर्मा, प्रह्लाद शर्मा के द्वारा आयुष मंत्रालय एवम राजस्थान सरकार की गेडलाइनन के अनुसार दो गज की दूरी बनाते हुये योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया गया।एवम तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर का समापन यज्ञ में मंत्रोच्चार के साथ देशी जड़ी बूंटीयो की आहुति देकर किया।जिसमें विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रतन लाल जलधारी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी,भाजपा महिला जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा,सुमित सैनी, आर आर क्रिकेट एकेडमी सचिव विकास कुमार, राजस्थान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी संदीप सैनी,स्मृति वन योग टीम के राजेश गर्ग,उषा छिपा,प्रह्लादशर्मा,C.L सैनी,महेशशर्मा,नरेश शर्मा,महेंद्र राठौड़,संतोष पटवारी,गोवर्धन अग्रवाल,राकेश मिश्रा व पंकज,पीयूष, भागीरथ सैनी, शंकर भारती,  पूर्व सरपंच राजपुरा रमेश सोनी, कन्हैया शर्मा, संजय सैनी,दीपेंद्र सोनीआदि सेंकडो  योग साधकों ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कोविड19 की एडवायजरी के अनुसार किया तथा पूर्व विधायक रतन लाल जलधारी के द्वारा सभी योग साधकों को नियमित योग करने का संकल्प दिलाया।