तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत नगला बेल कर रही है बीमारियों का इंतजार
तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत नगला बेल कर रही है बीमारियों का इंतजार पोखर में भारी पड़ी है गंदगी
गंदगी होने के कारण बीमारियों को दी जा रही है दावत
रामसेबक धाकरे KTG समाचार आगरा उत्तर प्रदेश
आगरा ब्रेकिंग
तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत नगला बेल में पाठक धर्मशाला के पास दो पोखर बनी हुई है जिनमें भारी संख्या में गंदगी भरी हुई है जिससे वहां मच्छर पैदा हो गए हैं बारिश के कारण पोखर का पानी गांव के अंदर घुस गया है कई बार शिकायत की गई है पानी निकालने के लिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है और डेंगू बुखार बहुत तेजी से चल रहा है इसकी तरफ प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है