कुँआ बाल्केश्वर महादेव मंदिर में हवन का आयोजन।
कुँआ बाल्केश्वर महादेव मंदिर में हवन का आयोजन।
कुँआ बाल्केश्वर महादेव मंदिर में हवन का आयोजन।
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ चिखली डूंगरपुर राजस्थान।
कुँआ-- श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बालकेश्वर महादेव मंदिर कुँआ मे आचार्य महेंद्र महाराज ओर मंदिर के महंत के सानिध्य मे हवन किया गया। जिसमे श्रद्धालुओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और भगवान् को प्रसादी का भोग लगाया गया एवम आरती उतार गई और जन कल्याण की कामना की गई। हवन का लाभ महिपाल सिंह कुँआ, नरपत सिंह पवार, मणिलाल दर्जी, पनालाल दर्जी, राकेश कलाल, किरीट कलाल, प्रकाश दर्जी, पर्वत सिंह पवार, रायसिंह पवार, श्याम लाल लबाना, चन्दा लबाना, सुजल कलाल, वैदिक दर्जी, कृष्णा दर्जी ओर श्रद्धालु ओ ने भाग लिया और बारिश की कामना और सर्व शांति की कामना की गई l