एससी एसटी ओबीसी एमबीसीईडब्ल्यूएस के छात्रों के लिए अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना 

केटीजी समाचार, रामावतार यादव, ब्यूरो चीफ,सीकर
सीकर 17 अगस्त। सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश राहड़ ने बताया कि  विभाग द्वारा  एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्गों के छात्रों के लिए आवासीय सुविधा के लिए अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना में राज्य स्तर पर पांच हजार छात्रों को लाभान्वित किया किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि योजना के लिए छात्र शैक्षणिक सत्र 2021-22 में राजकीय महाविद्यालय की स्नातक अथवा स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत होना चाहिए एवं ऎसे वर्गों के माता-पिता अभिभावक की वार्षिक आय ( अभ्यर्थी की आय को सम्मिलित करते हुए यदि हो तो) एससी, एसटी, एमबीसी के छात्र की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये, ओबीसी के लिए 1.50 लाख रूपये व ईडब्ल्यूएस के लिए एक लाख रूपये से अधिक नहीं हो। अभ्यर्थी जिस जिले के राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत है उसी नगर परिषद , नगर पालिका का निवासी नहीं हो। योजना के तहत विद्यार्थी जिनके माता-पिता, अभिभावक के पास स्वयं का मकान उस शहर या स्थान पर होने पर जहां वह अध्ययनरत है, वह योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं होगा। इच्छुक अभ्यर्थी द्वारा ई-मित्र, एस.एस.ओ आई.डी के माध्यम से एसजेएमएस, एसएमएस पोर्टल पर डीबीटी वाउचर योजना में जनाधार कार्ड के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। 
सहायक निदेशक राहड़ ने बताया कि छात्र वर्तमान में जिस राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत है। उस महाविद्यालय के द्वारा ऑनलाईन  प्राप्त आवेदन पत्रों की  गहन जांच कर आवेदन पत्र उपयुक्त पाये जाने पर अनुशंषा के साथ स्वीकृतकर्ता अधिकारी (विभागीय जिलाधिकारी) को भिजवाया जाना है। स्वीकृतकर्ता अधिकारियों द्वारा शिक्षण संस्थाओं से प्राप्त परिपूर्ण आवेदन पत्रों की ऑनलाईन स्वीकृति कर निर्धारित राशि (अभ्यर्थी को शैक्षणिक सत्र में 2000 हजार रूपये प्रतिमाह अधिकतम 10 माह के लिए देय होगी) का भुगतान विद्यार्थी के खाते में डीबीटी की जावेगी।
-----------------------------------