नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का उद्घाटन/ लोकार्पण एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका सम्मेलन की विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार की गयी लाइव स्ट्रीमिंग।

विधायक व जनप्रतिनिधियों द्वारा नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया गया लोकार्पण/उद्घाटन।

नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का उद्घाटन/ लोकार्पण एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका सम्मेलन की विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार की गयी लाइव स्ट्रीमिंग।

KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।

 सुल्तानपुर - 03 जनवरी प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के करकमलों से 03 जनवरी, 2022 को समय पूर्वान्ह 11ः00 बजे इन्दिरा गाॅधी प्रतिष्ठान जुपिटर हाल से नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का उद्घाटन/ लोकार्पण एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका सम्मेलन की लाइव स्ट्रीमिंग विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में मा0 विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह व मा0 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सुलतानपुर श्रीमती बबिता जायसवाल, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में की गई। 

कार्यक्रम मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के मानदेय वृद्धि की घोषणा भी की गई, जिससे उपस्थित सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं में उत्साह का वातावरण देखा गया घोषणा सुनते ही तालियो से पूरा सभागार गूंज उठा। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्नालाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी विकास चन्द्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाएँ, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व सहायिकाएं उपस्थित रहीं।

  उक्त कार्यक्रम के दौरान जनपद के विकास खण्ड लम्भुआ में मुरारचक, धनपतगंज में प्रतापपुर, दोस्तपुर में नारामधई व बढ़ौली, अखण्डनगर में घाटमपुर, जयसिंहपुर में चोरमा व भदैया में बभनगवां व सकरसी के नवनिर्मित आगनबाडी केन्द्रों का उद्घाटन/लोकार्पण मा0 जनप्रतिनिधियों मा0 विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी, मा0 विधायक कादीपुर राजेश गौतम, मा0 विधायक जयसिंहपुर सीताराम के प्रतिनिधि जिला महासचिव भ0ज0पा0 अखिलेश प्रताप सिंह, मा0 ब्लाक प्रमुख भदैया राजेन्द्र वर्मा रघुवीर सिंह, ग्राम प्रधान, प्रतापपुर, वि0ख0 धनपतगंज की गरिमामयी उपस्थित में किया गया। उक्त समस्त कार्यक्रम में सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका व आगनबाडी कार्यकत्रियां भी उपस्थित रहीं।