सभापति ने वार्ड 1 में पौधारोपण कर वार्डवासियों को पौधे दिए गोद
सभापति ने वार्ड 1 में पौधारोपण कर वार्डवासियों को पौधे दिए गोद
पर्यावरण संक्षरण को लेकर वार्डवासियों ने लिया संकल्प Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज
डूंगरपुर। नगरपरिषद के गौ एवं पर्यावरण अभियान को लेकर शुक्रवार को वार्ड संख्या 1 में पौधारोपण कर वार्डवासियों को पॉलीथिन उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलाया। वार्ड संख्या 1 में नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ के मुख्य आतिथ्य में सामुदायिक भवन में कार्य्रक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में नगरपरिषद के समस्त पार्षद और सम्मानित वार्डवासी मौजूद रहे। वार्ड में अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर वार्डवासियों को पोधो के संरक्षण हेतु वार्डवासियों को पौधे गोद दिए। कार्य्रकम में सभापति सहित मंच पर भाजपा जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष ब्रिजेश वसीटा,वार्ड के वरिष्ठ रामलाल यादव,नटवर पाटीदार,वार्ड पार्षद नरेश यादव और मनोनीत पार्षद कैलाश यादव मंचासीन रहे। अभियान के तहत सभापति ने कहा कि आज नगरपरिषद वार्डो में गौ एवं पर्यावरण संरक्षण को जन अभियान बनाने के लिए वार्ड में आया है,वार्डवासी आज से शपथ लेवे कि शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने को लेकर न तो पॉलीथिन उपयोग स्वयं करेंगे और न ही किसी अन्य को उपयोग करने देंगे। सभापति ने कहा कि आज पॉलीथिन शहर में खुले आम मिल रहा है इसको लेकर परिषद द्वारा 15 अगस्त से अभियान शुरू कर रहा है जिसमे किसी के पास भी पॉलीथिन केरी बेग मिला तो उस पर जुर्माना वसूला जाएगा और कानूनी कार्यवाही की जायेगी उन्होंने कहा कि ये पॉलीथिन गौ माता के लिए तो हाणिअकारक है ही साथ ही ये पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है हमें आज से ही इस पर अंकुश लगाना होगा और कपड़ो की थेलियो का उपयोग करने की आदत डालनी होंगी जिस पर सभी वार्डवासियों ने पॉलीथिन केरी बेग उपयोग नहीं करने के लिए संकल्प लिया। कार्य्रकम को भाजपा जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष बृजेश वसीटा,रामलाल यादव और नटवर पाटीदार ने भी सम्बोदित किया। कार्य्रकम का संचालन मुकेश भट्ट ने किया वही आभार वार्ड पार्षद नरेश यादव ने जताया। कार्य्रकम में नगरपरिषद के पार्षद सूर्यवीर सिंह, भानु सेवक , डायालाल पाटीदार, अशोक चौबीसा, भूपेश शर्मा, जयेश लोधावरा, भरत जोशी, इन्दिरा जैन सहित वार्ड के दुला जी यादव , नगदी यादव यादव , जितेंद्र पाटीदार, मुकेश शिव लाल, शंकर भाई,सुनील मोदी ,मीनाक्षी जोशी, महेंद्र नारायण ,वर्षा यादव लाल एवं समस्त वार्डवासी मौजूद रहे आदि