वेस्ट से बेस्ट प्रतियोगिता का परिणाम घोषित
वेस्ट से बेस्ट प्रतियोगिता का परिणाम घोषित
सीनियर वर्ग में दिशि कोठारी और जूनियर वर्ग में दक्ष श्रीमाली प्रथम
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज
डूंगरपुर। नगरपरिषद द्वारा वेस्ट से बेस्ट प्रतियोगिता का परिणाम शुक्रवार को सभापति अमृत कलासुआ के नेतृत्व में घोषित किया गया जिसमे सीनियर वर्ग में दिशि कोठारी और जूनियर वर्ग में दक्ष श्रीमाली को प्रथम घोषित कर टॉप 10 की सूची जारी की गयी साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी को 15 अगस्त पर पारितोषिक दिया जाएगा। सभापति ने बताया कि बच्चो ने अपने घरो में वेस्ट सामग्री को बेस्ट बनाने के सुन्दर मोडल प्रस्तुत किये है सभी ने एक से बढ़कर एक मोडल प्रस्तुत किये है प्रतियोगिता में प्रथम 10 नाम घोषित करना भी मुश्किल हो रहा था क्योकि सभी ने एक से बढकर एक मोड़ल बनाकर घर में पड़ी अनावश्यक चीजों का उपयोग कर उन्हें उपयोगी बनाया है। सभापति ने सभी प्रतिभागी को शुभकामनये अर्पित और कहा कि आमजन भी घरो में पड़ी अनुपयोगी वस्तुओ का उपयोग कर उन्हें उपयोगी बना सकता है। प्रतियोगिता में क्रमश दक्ष श्रीमाली, दिशि कोठारी, रिफत गौरी, गुंजन कलाल,आरवी जैन, दीपल दवे ,केयूरी पहाड़, मिशवाह,उवेस खान, पृष्टि सोमपुरा,प्रियल सोमपुरा , चारवी कलाल ,साव्या पटेल,धीया सुथार, आसिफा खान ,अविनाश पाटीदार, दक्ष भावसार,धैर्य श्रीमाल , विधि और विधान वसीटा सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चो को सम्मानित किया जायेगा।