राजगढ़ सीएचसी में दस बेड वाले आईसीयू वार्ड का लोकार्पण

दस बेड वाले आईसीयू वार्ड का शुक्रवार शाम को राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ के विधायक जौहरीलाल मीना एवं थानागाजी के विधायक कातिप्रसाद मीना ने फीता काटकर लोकार्पण किया आईसीयू वार्ड के लिए राजगढ़ ब्लॉक के 852 शिक्षकों ने 9 लाख 56 हजार रुपए का सहयोग दिया है

राजगढ़ सीएचसी में दस बेड वाले आईसीयू वार्ड का लोकार्पण
विधायक जौहरीलाल मीना और उपखण्ड अधिकारी केशव कुमार मीना
राजगढ़ सीएचसी में दस बेड वाले आईसीयू वार्ड का लोकार्पण
राजगढ़ सीएचसी में दस बेड वाले आईसीयू वार्ड का लोकार्पण

राजगढ़ सीएचसी में दस बेड वाले आईसीयू वार्ड का लोकार्पण

KTG नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान

शिक्षा विभाग ब्लॉक राजगढ़ की ओर से के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे छह लाख रुपए की लागत से बनाए गए दस बेड वाले आईसीयू वार्ड का शुक्रवार शाम को राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ के विधायक जौहरीलाल मीना एवं थानागाजी के विधायक कातिप्रसाद मीना ने फीता काटकर लोकार्पण किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जौहरीलाल मीना ने कहा कि राजगढ़ कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । मौके पर मुख्य चिकित्सा कक्ष के ताला पाया गया तब उन्होंने चिकित्सक आमजन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास करे किसी भी प्रकार की कोताही बरते जाने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी चिकित्सक निष्ठावान बनकर जनता की सेवा करें ।चिकित्सालय में दस आईसीयू बेड आठ लेबर भी टेबिल चार भोजन टेबिल दस सामान रखने की दराज एक दवाई रखने की बड़ी दराज सहित अन्य सामग्री राजगढ़ चिकित्सालय को सुपुर्द की । इसके अलावा 3 लाख 56 हजार रुपए की राशि शेष बची है उक्त राशि से आंखों की मशीन उपलब्ध कराई जाने के प्रयास किए जाएंगे । आईसीयू वार्ड के लिए राजगढ़ ब्लॉक के 852 शिक्षकों ने 9 लाख 56 हजार रुपए का सहयोग दिया है । कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी केशव कुमार मीना मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी रामेश्वर दयाल मीना अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षाधिकारी कमल कुमार मीना पीईईओ अशोक मिश्रा अनेक लोग उपस्थित रहे