शिक्षा से वंचित बेटियों को मिला संबल,वुमन और चाइल्ड एक्टिविस्ट भाग्यश्री सैनी के प्रयासों से बेटियों को मिली जीवन मे आगे बढ़ने की प्रेरणा

शिक्षा से वंचित बेटियों को मिला संबल,वुमन और चाइल्ड एक्टिविस्ट भाग्यश्री सैनी के प्रयासों से बेटियों को मिली जीवन मे आगे बढ़ने की प्रेरणा

शिक्षा से वंचित बेटियों को मिला संबल,वुमन और चाइल्ड एक्टिविस्ट भाग्यश्री सैनी के प्रयासों से बेटियों को मिली जीवन मे आगे बढ़ने की प्रेरणा

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज

डूँगरपुर। महिलाओं और बेटियों के अधिकारों के लिए काफी लंबे समय से प्रयासरत मशहूर वुमन एंड चाइल्ड एक्टिविस्ट भाग्यश्री सैनी ने बुधवार को डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन इलाके में राजस्थान अनसँग स्टार अभियान के पहले दौर जिसमे 723 शिक्षा से वंचित बेटियों को जोड़ने की सफलता के बाद अभियान के दूसरे चरण में 1400 ड्रॉप आउट बेटियों को जोड़कर जीवन की मुख्यधारा से जोड़ने की शुरुआत की है।वुमन एंड चाइल्ड एक्टिविस्ट भाग्यश्री सैनी ने बताया कि अभियान के दूसरे चरण में डूंगरपुर, अजमेर जयपुर जालौर बांसवाड़ा और उदयपुर जिले की ड्रॉप आऊट बेटियों के लिए पुलिस ,कानून ,चिकित्सा, शिक्षा और सायबर जगत के विशेषज्ञों और बेटियो को एक छत के नीचे लाकर रुचिकर और प्रेणादायक संवाद स्थापित कर मज़बूत आत्मविश्वास के साथ जीवन की एक नई राह दिखाने का प्रयास किया गया।इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने भी मौजूद रहते हुए आने संबोधन के माध्यम से संवाद कार्यक्रम में मौजूद बेटियों का हौसला बढ़ाया।