किसी को व्हीलचेयर और बैसाखी तो किसी को मिली मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल
सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण विभाग ने भारत सरकार की एडीप योजनांतर्गत दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण बांटे
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
शुक्रवार को खातेगांव के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण विभाग ने भारत सरकार की एडीप योजनांतर्गत दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण बांटे। पूर्व में किए गए परीक्षण के आधार पर शारीरिक विकलांगता प्रतिशत और आयु को देखते हुए इन्हें अलग-अलग उपकरण दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक आशीष शर्मा थे। इस अवसर पर जनपद सीईओ केपी राजोरिया, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी, दिनेश रावड़िया, सांसद प्रतिनिधि हरिओम चंदेल, संतोष कलोता, अन्य जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता, नगर परिषद एवं जनपद पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे।
विधायक आशीष शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के दिव्यांगजनों की आवश्यकता को देखते हुए जनवरी माह में परीक्षण किया गया था। डॉक्टर्स की सलाह और साइज के मुताबिक इनके सहायक उपकरण तैयार किए गए। खातेगांव तहसील के 404 हितग्राहियों को विभिन्न उपकरणों का वितरण आज किया गया है।
दिव्यांगजन इन उपकरणों के माध्यम से अपने जीवन को सुलभ और सुरक्षित बना सकेंगे। हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि दिव्यांग जनों के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करें। उन्हें जो दिव्यांगता मिली है, उस दिव्यांगता से लड़कर कैसे वे सामान्य जीवन जी सकते हैं इस दिशा में हमें उन्हें प्रेरित करना चाहिए। कुछ और लोगों की डिमांड आई है जिन्हें शीघ्र ही कैंप लगाकर उपकरणों का वितरण किया जाएगा।
नेहा अग्निहोत्री ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए एलिम्को द्वारा बनाए गए उपकरण जैसे मोटराइज्ड ट्राइसिकल, ट्राइसिकल, व्हील चेयर, कैलिपर्स, बैसाखियां, ब्रेल किट, स्मार्ट केन आदि का वितरण आज किया गया है।