ब्राह्मण धर्मशाला में फागोत्सव एवं होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया

भजन होली के गीत एवं लोकगीत गाकर महिलाओं को नृत्य करने को मजबूर कर दिया राधा कृष्ण की आकर्षक झांकी सजाई गई सभी महिलाएं पुष्प वर्षा कर नृत्य करती हुई दिखाई दी

ब्राह्मण धर्मशाला में फागोत्सव एवं होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया
राजगढ़ अलवर राजस्थान

ब्राह्मण धर्मशाला में फागोत्सव एवं होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

राजगढ़ ब्राह्मण महिला समिति राजगढ़ की ओर से कस्बे की ब्राह्मण धर्मशाला में फागोत्सव एवं होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । समारोह में कलाकार वकील निराला ने भजन होली के गीत एवं लोकगीत गाकर महिलाओं को नृत्य करने को मजबूर कर दिया । इस अवसर पर राधा कृष्ण की आकर्षक झांकी सजाई गई सभी महिलाएं पुष्प वर्षा कर नृत्य करती हुई दिखाई दी । महिलाओं ने फागोत्सव का उत्सव रंगारंग तरीके से मनाया तथा नृत्य गीत व भजनों का आनंद लिया । फूलों एवं अबीर गुलाल की होली खेलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी । इससे पहले अतिथियों ने भगवान परशुराम के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर ब्राह्मण महिला समिति राजगढ़ के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से राजेश्वरी शर्मा को नियुक्त किया गया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश्वरी शर्मा का सम्मान किया गया । इस अवसर पर मिथलेश जैमन गीता पांडे संतोष गौड़ प्रमिला वशिष्ठ सुनीता शर्मा सीमा शर्मा राधा शर्मा किरण शर्मा पूनम जोशी अनिता बल्लूपुरा कृपा शर्मा डॉं. नीरज शर्मा पप्पी शर्मा सुमन पांडे विमलेश तिवाड़ी बबीता शर्मा सीमा कारोठ बीना शर्मा सहित कई महिलाएं मौजूद रही ।