बर्ड सेंच्युरी पार्क बनेगा आकर्षण का केंद्र - सभापति
बर्ड सेंच्युरी पार्क बनेगा आकर्षण का केंद्र - सभापति
बनेगा स्वागत द्वार और पार्क के बाहर खुलेगा फ़ूड जॉन सभापति और आयुक्त ने किया पार्क का निरीक्षण
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज.
डूंगरपुर। हरियाली अमावस्या से पहले नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने शहरवासियों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की। बुधवार को नगरपरिषद सभापति सहित आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित, सहायक अभियंता विकास लेघा,कनिष्ठ अभियंता प्रकाश महावर और नरेंद्र सिंह चौहान ने बोर्ड सेंच्युरी पार्क का निरीक्षण किया और पार्क के विकास को लेकर चर्चा की। सभापति ने बताया कि बर्ड सेंच्युरी पार्क आजकल शहरवासियो की पहली पसंद बन गया है और शनिवार एवं रविवार को युवाओ का काफी जमघट रहने लगा है शहरवासियों की मांग पर बर्ड सेंच्युरी पार्क को आकर्षक बनाने को लेकर पार्क रोड पर आकर्षक स्वागत द्वार, पार्क के पार्किंग जॉन में फ़ूड जॉन,पार्क में सेल्फी पॉइंट, पुरे रोड पर शहरवासियों की सुरक्षा हेतु सुरक्षा प्रहरी और पुरे रोड को नो स्मोकिंग जॉन बनाया जाएगा जल्द ही इसको लेकर कार्य भी प्रारम्भ किया जाएगा। सभापति ने बताया कि नगरपरिषद चाहती है कि हमारा शहर पर्यटन के क्षेत्र में भी उपलब्धि हासिल करे बाहरी जिले और राज्य के लोग भी हमारे शहर को देखने आये इसको लेकर नगरपरिषद ने बर्ड सेंच्युरी पार्क सहित शहर के प्रमुख पार्को को आकर्षक बनाने हेतु कार्य योजना बनाना शुरू कर दिया है जल्द ही शहरवासियों सभी पार्क आकर्षक लगेंगे। सभापति ने बताया कि नगरपरिषद का वर्तमान बोर्ड शहर को स्वच्छ बनाने के साथ इसको सुन्दर बनाने हेतु कटिबद्ध है इसको लेकर जल्द ही कार्ययोजना बनाकर शहरवासियों को सुपुर्द की जायेगी। वही आयुक्त ने बताया कि बर्ड सेंच्युरी पार्क पर अवैध केबिनो को हटाया जाएगा,पार्क सहित पुरे रोड को नो स्मोकिंग जॉन घोषित किया जाएगा अगर रोड और पार्क में कोई भी स्मोकिंग अथवा शराब का सेवन करता पाया गया तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी,आयुक्त ने बताया कि पार्क में बच्चो के लिए विशेष आकर्षण हेतु कार्य योजना बनायीं जा रही है जल्द ही सभी पार्को में बच्चो के लिए खेलने हेतु सामग्री की व्यवस्था की जायेगी। सहायक अभियंता बताया कि पार्क में बैठने हेतु आकर्षक बेंच लगायी जायेगी,सेल्फी पॉइंट बनाये जायेगे और पुरे पार्क रोड पर रंग रोगन कर उसे आकर्षक बनाया जाएगा।