पुराना शहर के कनेरा पोल स्थित 3 दुकानों को चोरो न बनाया अपना निशाना

पुराना शहर के कनेरा पोल स्थित 3 दुकानों को चोरो न बनाया अपना निशाना

पुराना शहर के कनेरा पोल स्थित 3 दुकानों को चोरो न बनाया अपना निशाना

: दुकान से करीब 10 हजार रूपये की नगदी पर किए हाथ साफ, छत के रास्ते दुकानों के अंदर किया प्रवेश

: 100 मीटर की दूरी पर स्थित कस्बा चौकी

: सप्ताह भर में शहर में हुई दूसरी चोरी

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगरपुर। पुराने शहर के कनेरा पाल स्थित 3 दुकानों को बीती रात चोरों ने अपना बनाया निशाना बनाकर दुकानों से करीब 10 हजार रुपए की नकदी चुराने में सफल रहे। घटना की जानकारी बुधवार सुबह 10 बजे दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली तो दुकान का सारा सामान पूरी तरह से बिखरा हुआ पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही कनेरा पोल में लोगो की भीड़ जुटना शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार चोरो ने बीती रात कनेरा पोल स्थित मेडिकल, स्टेशनरी व किराणा की दुकानो के पीछे के रास्ते से छत के रास्ते लकड़ी की बने दरवाजो को तोड़ कर दुकानों में प्रवेश कर की चोरी। मेडिकल स्टोर संचालक प्रेम शर्मा ने बताया कि चोरो ने छत के रास्ते दुकान में प्रवेश कर गल्ले की दराजों खोल कर चोरी का प्रयास किया। लेकिन दराजों में नकदी नहीं मिलने पर चोरो ने दराजों में रखे करीब 2 से 3 हजार रुपये की चिल्लर पर हाथ साफ करने के बाद दुकान के फ्रिज व रखी दवाइयों पूरी दुकानों में बिखेर कर छत के रास्ते पास ही हुसैन काका की स्टेशनरी की दुकान में छत पर लगे लकड़ी के दरवाजे को तोड़कर दुकान में प्रवेश किया। दुकानदार हुसैनी काका ने बताया कि दुकान में करीब 10 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दुकान में रखी स्टेशनरी को पूरी तरह से बिखेर कर छत के रास्ते बाहर निकले। जहाँ पास ही स्थित किराणा की दुकान में प्रवेश करना का प्रयास किया। लेकिन लोहे का दरवाजा होने से यहां चोरो को चोरी करने की सफलता नहीं मिल पाने से चोरो छत की रास्ते होते हुए पीछे की रास्ते से भाग निकले। चोरी की घटना के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बॉक्स: सीसी टीवी कैमरों को दिया तोड़ स्टेशनरी दुकान संचालक ने बताया कि चोरो दुकान में चोरी करने से पहले दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरों को तोड़ कर अपने साथ छत पर ले जाकर फेक दिया। दुकानदार ने बताया कि कैमरा पिछले कई दिनों खराब होने की वजह से बंद पड़ा हुआ था। बॉक्स: 100 मीटर की दूरी पर स्थित कस्बा चौकी कनेरा पोल स्थित दुकानों से 100 मीटर की दूरी पर ही कस्बा चौकी होने के बावजूद चोरो ने बड़े आराम से दुकानों में चोरी का अंजाम देने की घटना होने पर शहर के अन्य दुकानदरों में भय व्याप्त के साथ पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी भी जाहिर की। बॉक्स: कनेरा पोल स्थित कनेरा पोल दरवाजे पर लगे दो कैमरे से एक नजरअंदाज दुकानदारों ने बताया कि शहर में किसी अनहोनो होने को रोकने केनगर परिषद व पुलिस प्रशासन के तत्वावधान में कनेरा पोल दरवाजे के दोनों ओर दो दो सीसी टीवी कैमरे लागए गए थे। जिसमें से मोची बाजार व दर्जीवाड़ा जाने वाले मार्ग की निगरानी के लिए लगाया गया सीसी टीवी कैमरा खराब होने की वजह से हटा दिया गया था। वही दूसरा कैमरा कनेरा पोल दरवाजे के पास स्थित टेम्पो स्टेशन पर लगाया गया था। मोके पर टेम्पो स्टेशन के पास लगा कैमरा मौके पर मौजूद था। लेकिन दरवाजे के बीचों बीच लगा कैमरा नहीं होने से चोरो ने आसानी से अपनी चोरी का अंजाम दिया। बॉक्स: सप्ताह में भर में शहर में हुई दूसरी चोरी पिछले सप्ताह भर में शहर में ये दूसरी चोरी की वारदात हुई है। सप्ताह भर पहले शहर के उदय विलास पैलेस के पास स्थित मन्दिरो को भी चोरो ने अपना निशाना बनाकर मंदिरो की दान पेटी।से 1 लाख।रुपये तथा चांदी के आभूषण पर हाथ साफ किया था। जिसका अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। ऐसे में भीतरी शहर में चोरी की दूसरी घटना होने से लोगों व व्यपारियो में भय व आक्रोश व्याप्त है।