दरिंदगी ने एक बार फिर दिल्ली के निर्भया कांड याद को ताजा कर दिया

आरोपियों की तलाश में 5 टीमें लगी हुई है जो टेक्निकल रूप से मामले की जांच कर रही है आसपास लगे कैमरा के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम कर रही हैं

दरिंदगी ने एक बार फिर दिल्ली के निर्भया कांड याद को ताजा कर दिया
रिपोर्टर महेंद्र सैनी अलवर राजस्थान

दरिंदगी ने एक बार फिर दिल्ली के निर्भया कांड याद को ताजा कर दिया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर में मुक बधिर से हुए रेप और दरिंदगी ने एक बार फिर दिल्ली के निर्भया कांड याद को ताजा कर दिया है । हर कोई इस घटना से हतप्रभ है । पहले ही अलवर जिला रैप और गैंगरेप के मामलों में देशभर में बदनाम है । वहीं इस घटना ने आमजन को झकझोर कर रख दिया है । पुलिस व प्रशासन द्वारा गंभीरता को समझते हुए अलवर से तुरंत रात को ही बच्ची को जयपुर रेफर कर दिया गया था । जयपुर के जेके लोन अस्पताल के आईसीयू सर्जिकल वार्ड में बच्ची का इलाज चल रहा है । अलवर पुलिस ने उन दरिंदों को तलाशने के लिए एसआईटी का गठन किया है । साथ ही पुलिस ने 5 टीमें बनाई है जो आरोपियों की तलाश कर रही है । पुलिस ने मामले को देखते हुए जयपुर से भी विशेषज्ञ वैज्ञानिक फॉरेंसिक साक्ष्य संग्रह टीम को अलवर बुलवाया है । जो मामले की बारीकी से जांच करेगी ।एसपी ने कहा कि पुलिस की कई टीमें आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है । जल्दी ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे । उन्होंने बताया आरोपियों की तलाश में 5 टीमें लगी हुई है । जो टेक्निकल रूप से मामले की जांच कर रही है । एसपी ने कहा कि सामाजिक रूप से भी हमें मानसिकता को चेंज करना होगा । समाज में बेटियों को कैसे रहना है यह समझाया जाता है जबकि बेटो को नही । पुलिस आरोपी को पकड़ भी लेगी लेकिन बच्ची के साथ जो हुआ वह वापस नही हो सकता ना । इसलिए समाज को सोच बदलनी होगी । आरोपियों की जांच को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाते हुए जांच शुरू कर दी गई है । जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं जो आसपास लगे कैमरा के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम कर रही हैं । इसके अलावा पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है ।