पुलिस ने 15 हजार रुपये के कुख्यात इनामी बदमाश आजाद उर्फ भय्यू खान पठान को गिरफ्तार किया
नौगांवा निवासी कुख्यात बदमाश आजाद उर्फ भय्यू खान पठान के खिलाफ पांच संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें वह वांछित था सैलाना कोर्ट के फरार इस बदमाश पर पांचों मामलों में तीन तीन हजार रुपये का इनाम रतलाम पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित किया गया था
पुलिस ने 15 हजार रुपये के कुख्यात इनामी बदमाश आजाद उर्फ भय्यू खान पठान को गिरफ्तार किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
प्रतापगढ़ राजस्थान प्रतापगढ़ की अरनोद थाना पुलिस ने 15 हजार रुपये के कुख्यात इनामी बदमाश आजाद उर्फ भय्यू खान पठान को गिरफ्तार किया है । यह बदमाश मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सरवन थाने में दर्ज पांच संगीन मामलों में वांछित था । अरनोद थाना अधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सरवन थाने में नौगांवा निवासी कुख्यात बदमाश आजाद उर्फ भय्यू खान पठान के खिलाफ पांच संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें वह वांछित था । सैलाना कोर्ट के फरार इस बदमाश पर पांचों मामलों में तीन तीन हजार रुपये का इनाम रतलाम पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित किया गया था । एसपी अमृता दुहलन द्वारा जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर आज अरनोद थाना पुलिस की टीम ने इसके ठिकाने पर दबिश देकर भय्यू खान पठान को गिरफ्तार कर लिया ।