शक्तिनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी, शातिर अपराधी को भेजा सलाखों के पीछे।

केटी जी समाचार,मध्य प्रदेश सिंगरौली, अवैध गांजे एवं असलहे के साथ तीन अभियुक्तों का शक्तिनगर पुलिस ने किया चालान

शक्तिनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी, शातिर अपराधी को भेजा सलाखों के पीछे।
शक्तिनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी, शातिर अपराधी को भेजा सलाखों के पीछे।

शक्तिनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी, शातिर अपराधी को भेजा सलाखों के पीछे।

अवैध गांजे एवं असलहे के साथ तीन अभियुक्तों का शक्तिनगर पुलिस ने किया चालान।

केटी जी समाचार मध्य प्रदेश सिंगरौली राजेश वर्मा हेड इंचार्ज

शक्तिनगर। शनिवार को सोनभद्र पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर मिथिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में बीना चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह मय हमराह हेड कांस्टेबल शिवनन्दन सिंह, रुस्तम खाँ, शुभेन्द्र उपाध्याय क्षेत्र में गश्त पर ग्राम बासी तरफ जा रहे थे कि हाइडिल स्टेशन बासी के पास मेन रोड पर एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार दिखे, जो पुलिस वालों की गाड़ी को देखकर अनपरा की तरफ अचानक मोटर साइकिल से तेज गति से भागने लगे। शंका होने पर पुलिस ने गाड़ी से दौड़ाकर घेरकर, आवश्यक बल प्रयोग कर बीना ककरी मोड़ पर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से क्रमशः नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम श्यामबिहारी उर्फ टिंकू पुत्र मनजीत केवट निवासी डोड़हरा थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र उम्र करिब 30 वर्ष बताया, जिसके पास से सफेद झोले में अवैध गांजा बरामद हुआ। दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम दीपक केवट पुत्र राम प्रताप केवट निवासी केवटान बस्ती जमशीला थाना शक्तिनगर सोनभद्र बताया, जिसके दाहिने हाथ में एक झोला था, जिसमें से अवैध गांजा बरामद किया गया। तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम सन्तोष कुमार प्रजापति पुत्र राम सुमेर प्रजापति निवासी डिबुलगंज थाना अनपरा जनपद सोनभद्र बताया, जिसकी जामा तलाशी से एक 315 बोर का अदद तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। 

नशा तस्करों पर शक्तिनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही से अवैध कार्य करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से लगभग 5 किलोग्राम गांजा एवं 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ मोटरसाइकिल की बरामदगी की गई।

शक्तिनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही में बीना चौकी प्रभारी उनि ज्ञानेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल शिवनन्दन सिंह, रुस्तम खाँ, शुभेन्द्र उपाध्याय की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए भ्रमण कर रही पुलिस टीम को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली और गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सोनभद्र का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर अपराधी श्याम बिहारी उर्फ टिंकू का गिरफ्तार होना, पुलिस टीम के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।