शिक्षा के क्षेत्र में किया गया दान कभी निष्फल नही जाता-भगोरा
शिक्षा के क्षेत्र में किया गया दान कभी निष्फल नही जाता-भगोरा
पीठ में किया पूर्व सांसद ने स्व हिम्मतलाल/शंकरलाल पंचाल की स्मृति में कक्षा कक्ष का उद्घाटन
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज
डूंगरपुर।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व डूंगरपुर-बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र पूर्व सांसद ताराचन्द भगोरा आज 9 नवम्बर को चौरासी विधानसभा के दौरे पर रहे जिन्होने सीमलवाड़ा पँचायत समिति के पीठ ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में स्वर्गीय हिम्मतलाल पुत्र स्वर्गीय शंकरलाल पंचाल की स्मृति में एक कक्षा कक्ष का लोकार्पण किया। पूर्व वार्ड पंच एवं तत्कालीन पीटीए अध्यक्ष महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पीठ स्वर्गीय हिम्मतलाल पंचाल की स्मृति में उनकी पत्नी नर्मदा देवी पंचाल, पुत्र मनोज पंचाल एवं आतिश पंचाल द्वारा एक कक्षा कक्ष का निर्माण कराया गया है जिसका लोकार्पण मंगलवार को पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व विधायक शंकरलाल अहारी की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राजमल कोठारी, अति विशिष्ट अतिथि विद्युत सिंह चौहान , सरपंच गंगा देवी डामोर ,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण लाल डामोर के सानिध्य में लोकार्पण की रस्म पूरी की गई। इस मौके पर पूर्व सांसद भगोरा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किया गया दान कभी निष्फल नहीं जाता है। आयोजक प्रधानाध्यापक मोहम्मद इशाक शेख एवं भामाशाह परिवार नर्मदा देवी, मनोज पंचाल, आतिश पंचाल, राज एवं रियांक पंचाल समेत द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया । इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धनपाल भाई, मनोज कलाल, दिनेश संघवी, पीटीए अध्यक्ष फतेह सिंह चौहान , एसएमसी अध्यक्ष अमीन, उपसरपंच गोवर्धन डेचीया , वार्ड पंच कुंदन सिंह चौहान, ताखत सिंह शक्तावत ,नागेंद्र सिंह चौहान, मोहन सिंह, रजाक भाई खेराड़ा, शिवलाल पंचाल, देवीलाल पंचाल समेत ग्रामीण मौजूद रहे।