उच्च शिक्षण प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएगी
विद्यार्थियों को डॉं. गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट की ओर से जसिंर्यां वितरित की गई शिक्षा समिति के कोषाध्यक्ष बृजभूषण अग्रवाल तथा शिक्षकों को सममानित किया प्रतिभाशाली जरूरत मंद बालक को पढ़ने में सहायता करने का बीड़ा उठाया है
उच्च शिक्षण प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएगी
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर जिला मुख्यालय पर नेक कमाई समूह की ओर से अलवर शहर की कच्ची बस्तियों में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को चिह्नित कर उनको उच्च शिक्षण प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएगी । प्रथम चरण में इस अभियान के तहत मोहल्ला अखेपुरा में माधव शिक्षा समिति की ओर से चलाए जा रहे आदर्श विद्या मंदिर में विद्यार्थियों को डॉं. गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट की ओर से जसिंर्यां वितरित की गई । इस अवसर पर माधव शिक्षा समिति के कोषाध्यक्ष बृजभूषण अग्रवाल तथा शिक्षकों को सममानित किया गया । कार्यक्रम में नेक कमाई समूह की संरक्षक मंजू चौधरी ने कहा कि प्रतिभाशाली बालकों को किसी प्रकार के संसाधन की कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी । इस कड़ी में कच्ची बस्ती के सभी जरूरतमंद बालकों को चिह्नित कर उन्हें कपड़े और शिक्षण सामग्री दी जा रही है । नेक कमाई समूह के चीफ कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने कहा कि हम जरूरतमंद बेटियों की शादी का कन्यादान कार्यक्रम चलाने सहित गरीब बच्चों तक पहुंच रहे हैं । मत्स्य विश्वविद्यालय के सहायक कुल सचिव आशुतोष शर्मा ने कहा कि समूह की ओर से जल्दी बुजुर्गों को चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा । अलवर शहर में बुजुर्गों को चलने के लिए छड़ी व व्हील चेयर प्रदान की जाएंगी । कार्यक्रम में बजरंग दल के अध्यक्ष प्रेम राजावत ने कहा कि प्रतिभाशाली गरीब बच्चों तक नेक कमाई समूह का पहुंचना सराहनीय कार्य है । कार्यक्रम में आढ़ती एसोसिएशन के महासचिव और समाजसेवी सौरभ कालरा ने कहा कि नेक कमाई समूह ने हर प्रतिभाशाली जरूरत मंद बालक को पढ़ने में सहायता करने का बीड़ा उठाया है ।