जिला अभिभाषक संघ के अधिवक्ता रहे कार्य से विरत, साधारण सभा आयोजित कर सौंपा ज्ञापन

जिला अभिभाषक संघ के अधिवक्ता रहे कार्य से विरत, साधारण सभा आयोजित कर सौंपा ज्ञापन

जिला अभिभाषक संघ के अधिवक्ता रहे कार्य से विरत, साधारण सभा आयोजित कर सौंपा ज्ञापन
जिला अभिभाषक संघ के अधिवक्ता रहे कार्य से विरत, साधारण सभा आयोजित कर सौंपा ज्ञापन
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। जिला न्यायालय इंदौर के दो न्यायधीशगणों द्वारा बार सदस्यों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार के कारण इंदौर बार के सदस्यों द्वारा न्यायालयीन कार्य से विरत होकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक और देवास बार सदस्यों की मंशा अनुसार देवास बार भी इंदौर अभिभाषक संघ के समर्थन में उतरा और इंदौर में बार सदस्यों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में अभिभाषक संघ के पदाधिकारी व सदस्य सहित समस्त अधिवक्ता 13 दिसंबर से न्यायालयीन कार्य से विरत रहे। न्यायालय के समस्त अभिभाषकों ने अपने कार्य से विरत रहकर जिला न्यायालय में नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया। हड़ताल के दौरान अभिभाषक संघ साधारण सभा भी सम्पन्न हुई, जिसमें तीनों न्यायाधीशगण एवं देवास एसडीएम के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव भी पास किया और कार्यवाही की मांग की गई। साथ ही अधिवक्ताओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। अभिभाषक संघ का कहना है कि जब तक इंदौर अभिभाषक संघ की मांगे पूरी नहीं होती तब तक देवास अभिभाषक संघ भी न्यायालयीन कार्य से विरत रहेंगे। इस दौरान वरिष्ठ अभिभाषक राजेन्द्र बापट, सुरेश चौधरी, अशोक वर्मा, जीएम खान, अभिभाष संघ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर वाजपेयी, कोषाध्यक्ष राजेश जायसवाल, सहसचिव नीलेश वर्मा, लोकेंद्र शुक्ला सहित बड़ी संख्या में अभिभाषक उपस्थित थे।