हरि आश्रित संस्था द्वारा मनाया दूसरी वर्षगांठ तथा जीता मुंबई लीडिंग "NGO- 2022 का खिताब"।।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।
मुंबई - हरि आश्रित संस्था पिछले दो वर्षों से लगातार अनाथ बच्चों और आवारा पशुओं के लिए लगातार अच्छा प्रयास कर रही है, संस्था की दूसरी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर जब मीडिया टीम वहां उपस्थित करप्शन फ्री इंडिया संस्थापक अविनाश तिवारी (छोटू भैया) जो इस टीम के सदस्य है उनसे टीम की जानकारी ली तो पता चला श्री अक्षय गोपाल जी हरि आश्रित संस्था के संस्थापक है जिनके द्वारा दूसरी वर्षगांठ के इस शुभ अवसर पर टीम का मार्गदर्शन करते हुये चर्चगेट पर सुबह आवारा पशुओं की सुरक्षा कैसे की जाए और इनसे हो रहे आम जनमानस का नुकसान कैसे रोका जाए उस पर नाटक के जरिए संदेश दिया गया नाटक के अहम किरदार के रूप में दीपक तिवारी अक्षय गोपाल रोशनी गुप्ता व निखिल द्विवेदी ने निभाई।
"कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री आदरणीया सविता महाजन एनिमल रेस्क्यू एंड केयर की संस्थापिका क्लासिक मिसेज इंडिया ग्लोब 2018 व सुश्री आदरणीया सीमा शुक्ला प्रोफेसर मोबाइल न्यूरोलॉजिस्ट व टैरो रीडर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के दौरान हरि आश्रित संस्था के स्वयंसेवी फ्रैंकलिन पिल्ले, सिद्धि मायेकर, मृणाली, धनंजय सिंह,सूरज यादव,ऋतिक तिवारी,सौरव चन्याल,सना खान, काजल, रोहित, हेतवी देवलिया, हेतिश्री देवलिया,आर्यन गोदावरिया,चेतन डंकुड,हेमंत डंकुड,अतुल प्रजापति आदि मौजूद रहे संस्था के प्रमुख श्री राज मस्कर और श्री कैफ मुसला श्री प्रकाश गोस्वाम,सुश्री रिया जोशी के मार्गदर्शन में संस्था का कार्यक्रम सुचारू रूप से आयोजित हुआ।"
कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि आदरणीया सुश्री सविता महाजन व सुश्री सीमा शुक्ला ने अपने विचार साझा किए और पुरस्कार वितरण किए ।
वहा मौजूद लोग संस्था के कार्यों से प्रभावित होकर लोग संस्था का आभार प्रकट किए और संस्थापक श्री अक्षय गोपाल जी की लंबी उम्र की कामना करते हुए समापन किए
इसके बाद हरि आश्रित संस्था को मुंबई की अग्रणी एनजियो 2022 के पुरस्कार से नवाजा गया।