जगन्नाथ मंदिर में हिंडोले महोत्सव के तहत एकदाशी पर झूला झूलते हुए जगन्नाथ महाप्रभु
सावन मास में चल रहे हिंडोले महोत्सव के तहत एकादशी के पर्व पर चौपड़ बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिरमें भगवान जगन्नाथ झूला झूलते हुए
जगन्नाथ मंदिर में हिंडोले महोत्सव के तहत एकदाशी पर झूला झूलते हुए जगन्नाथ महाप्रभु
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
सावन मास में चल रहे हिंडोले महोत्सव के तहत राजगढ़ कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर गोविंद देव जी मंदिर मुरली मनोहर मंदिर और नया मंदिर में एकादशी से पूर्णिमा तिथि तक भगवान को अलग-अलग झांकी केरूप में झूला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जगन्नाथ मंदिर के महंत पूरणदास पंडित रोहित शर्मा गोविंद देव जी मंदिर केमहंत दिलीप मुखर्जी मुरली मनोहर मंदिर के महंत कालू पांडे ने बताया की हिंडोले महोत्सव के तहत सावन मास में भगवान को एकादशी तिथि से पूर्णिमा तिथि तक भगवान को झूलन महोत्सव की झांकियों के रूप में सजाया जाता है जिसमें सैकड़ों भक्त हिंडोले झांकी के दर्शन करते हैं और मन्नतें मांगते हैं यह आयोजन 18 अगस्त से 22 अगस्त तक चलेगा जहा भगवान की अलग अलग झाकियां सजाही जायेगी।