नेशनल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर किया पौधारोपण, मनाई खुशी
नेशनल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर किया पौधारोपण, मनाई खुशी
नेशनल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर किया पौधारोपण, मनाई खुशी
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। हिन्द फौज सैनिक सोनाली गिरडे ने कथक क्लासिकल नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सोनाली ने अपनी जीत की खुशी पौधारोपण कर मनाई। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेंद्र गोस्वामी ने बताया कि हिन्द फौज की मुहिम हर घर सैनिक-हर घर पौधा चलाई जा रही है। उसी के माध्यम से यहा भी प्रण लिया था कि जब भी कोई हिन्द फौज सैनिक किसी भी क्षेत्र में जीत हासिल करेगा। वह शंकरगढ़ पहाड़ी पर पौधा लगायेगा। हिन्द फौज स्पोट्र्स संचालक मीना राव के नेतृत्व में महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित ऑल इंडिया कथक नृत्य नेशनल चैम्पियनशिप में हिन्द फौज सैनिक अननिया गिरडे ने गोल्ड मेडल जीतकर देवास का नाम गौरवान्वित किया और इंटरनेशनल सिंगापुर के लिये कोलीफाई हुए। नवम्बर में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसलिये अपनी जीत की खुशी शंकरगढ़ पहाड़ी पर लीम का पौधारोपण कर मनाई। इस अवसर पर देवास जिला मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष कुमेर सिंह वर्मा, हिन्द फौज एथलेटिक्स प्रशिक्षण संचालक एवं उपाध्यक्ष सृजनिका लोखंडे, हिन्द फौज सैनिक महेन्द्र सेंधव, सोनाली गिरडे उपस्थित थे। सभी विजेता खिलाडिय़ों को हिन्द फौज सैनिकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।