टॉपर्स फाउंडेशन मुंबई की टीम ने उज्जैन आकर किया सुंदरकांड व माता का जागरण
टॉपर्स फाउंडेशन मध्यप्रदेश मे गरीब बच्चों को फ्री कोचिंग क्लास व फ्री कंप्यूटर क्लास देने की जल्द ही शुरुआत कर रहा है
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
उज्जैन टॉपर्स फाउंडेशन व KTG समाचार मुंबई के संस्थापक श्री संदीप शर्मा व टॉपर्स फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र उपाध्याय व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रीमा रावल जी अपनी टीम के साथ 29 दिसम्बर को अपनी मुंबई टीम के साथ उज्जैन पहुचे जहां उन्होंने महाँकाल दर्शन के बाद नरसिंह घाट स्थित राधा कृष्ण मंदिर चंद्रवंशी बागरी समाज धर्मशाला पर मुंबई के कलाकारो द्वारा सांगितमय सुंदरकांड पाठ व माता की चौकी का जागरण किया साथ ही सामाजिक मुद्दो पर भी विचार विमर्श किया व टॉपर्स फाउंडेशन मध्यप्रदेश मे गरीब बच्चों को फ्री कोचिंग व फ्री कंप्यूटर क्लास को भी शुरू करने पर विचार किया गया अंत मे टॉपर्स फाउंडेशन के संस्थापक श्री संदीप शर्मा जी ने सभी टॉपर्स व KTG समाचार सदस्यों का आभार व्यक्त किया